आर्म्स दिखा हाइवे से बाइक व नगदी की लूट
सुरसंड : सीतामढ़ी-सुरसंड हाइवे के कुम्मा लचका के पास बदमाशों ने आर्म्स के बल पर सीतामढ़ी शहर के जानकी स्थान गोशाला रोड निवासी दीनानाथ पाल से बाइक, नगदी व मोबाइल छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश कुम्मा की ओर फरार हो गये. घटना को तीन बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उस […]
सुरसंड : सीतामढ़ी-सुरसंड हाइवे के कुम्मा लचका के पास बदमाशों ने आर्म्स के बल पर सीतामढ़ी शहर के जानकी स्थान गोशाला रोड निवासी दीनानाथ पाल से बाइक, नगदी व मोबाइल छीन लिया.
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश कुम्मा की ओर फरार हो गये. घटना को तीन बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उस वक्त अंजाम दिया जब दीनानाथ पाल अपनी ग्लैमर बाइक नंबर बीआर 30 एल-9383 पर सवार होकर भिट्ठामोड़ स्थित एक व्यवसायी के यहां से लौट रहे थे. लौटने के क्रम में कुम्मा लचका के पास तीन बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर दीनानाथ पाल को रोक दिया. वहीं पिस्टल का भय दिखा जेब में रखे गये साढ़े तीन हजार रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस व मोबाइल के साथ बाइक छीन ली. घटना की बाबत दीनानाथ पाल द्वारा सुरसंड थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें चार अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया है.
बताया है कि वह भिट्ठामोड़ स्थित व्यवसायी के यहां रुपयों की वसूली करने गये थे. लेकिन उक्त व्यवसायी से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. लिहाजा वह अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच कुम्मा लचका के पास अपाची, पल्सर व स्पेलेंडर पर सवार बदमाशों ने उन्हें रोक पिस्टल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बताया है कि लुटेरों की तीनों बाइक बगैर नंबर की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. बताते चले की हाइवे के जमुरा पुल के पास 23 मार्च को भी अपराधियों ने दिन दहाड़े पिस्टल के बल पर एक नेपाली युवक की बाइक लूट ली थी.
सीतामढ़ी-सुरसंड हाइवे के कुम्मा के पास बाइक पर सवार चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
सुरसंड थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज