पति की मौत की पुष्टि के बाद घरवालों का बुरा हाल

चोरौत : प्रखंड मुख्यालय स्थित चोरौत उत्तरी पंचायत के वार्ड चार निवासी मुनेश्वर साह के पुत्र देवेंद्र साह (23) की दिल्ली में ट्रेन से कट कर मौत की पुष्टि के बाद की सूचना से मृतक की मां उर्मिला देवी, पत्नी पिंकी व भाभी रंजू देवी का रोते-रोते बुरा हाल है. बताया गया कि देवेंद्र तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 2:55 AM

चोरौत : प्रखंड मुख्यालय स्थित चोरौत उत्तरी पंचायत के वार्ड चार निवासी मुनेश्वर साह के पुत्र देवेंद्र साह (23) की दिल्ली में ट्रेन से कट कर मौत की पुष्टि के बाद की सूचना से मृतक की मां उर्मिला देवी, पत्नी पिंकी व भाभी रंजू देवी का रोते-रोते बुरा हाल है. बताया गया कि देवेंद्र तीन माह पूर्व घर आया था. खुशी पूर्वक यहां से गया व अब कभी लौट कर यहां नहीं आयेगा, पर हुआ ऐसा ही.

गत 13 जुलाई को देवेंद्र हमेशा की तरह ड्यूटी से आया व अपने कमरे में मोबाइल को चार्ज में लगा कर कोई सामान खरीदने के लिए बाहर निकला. दो दिन तक कमरे पर लौट कर नहीं आने के बाद उसके एक साथी ने गांव पर उनके पिता को सूचना दी. फोन पर खोज-बीन के बाद पिता के कहने पर बड़े भाई वीरेंद्र सच्चाई का पता लगाने दिल्ली पहुंचा. आप नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता नवल मंडल के सहयोग से 22 जुलाई को सराय रोहिल्ला रेलवे थाना पर 13 जुलाई को ट्रेन से कटे युवक की पहचान को लेकर चिपका इस्तिहार में लगा

फोटो को देख बड़े भाई वीरेंद्र को अपने भाई के फोटो को पहचानते देर न लगी व वहीं पूरी घटना की सच्चाई से वे वाकिफ हो गये. पुष्टि के साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि पहचानकर्ता व मृतक के पता के अभाव में नियमानुकूल किसी उसकी दाह संस्कार कर दिया गया. बाद में वीरेंद्र को घटना से संबंधित कुछ तसवीर भी मुहैया कराया गया. वीरेंद्र ने सबूत के तौर पर वही तसवीर अपने घर पर वाट्सएप पर भेजा जिसके बाद से ही चित्कार उसके पैतृक गांव व उसी पंचायत के वार्ड-11 स्थित ससुरात मोसीढ़ा में पत्नी की चित्कार शुरू हो गयी. मृतक के ससुर रामाशीष ने बताया कि मृतक के बड़े भाई वीरेंद्र से उनकी बड़ी पुत्री की शादी है. परिवार खुशहाल था. अब छोटी व विधवा पुत्री व उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र अजय की परवरिश की चिंता सताये जा रहा है. वहीं, अजय अपनी मां को रोते देख फफक-फफक कर रोने लगता है.

13 जुलाई को दिल्ली में ट्रेन की चपेट में आने से देवेंद्र की हुई मौत
चोरौत उत्तरी घर व उसी पंचायत के मोसीढ़ा में है देवेंद्र की ससुराल
मां को रोते देख फफक-फफक कर रोने लगता है डेढ़ वर्षीय अजय

Next Article

Exit mobile version