नीतीश के इस्तीफे पर अलग-अलग प्रतिक्रिया
शिवहर : मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के त्याग पत्र के बाद लोग हतप्रभ है. इस मामले में विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने अलग अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है. लोजपा के जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार की शून्यता में विश्वास रखते हैं. नोट बंदी का समर्थन करते हुए […]
शिवहर : मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के त्याग पत्र के बाद लोग हतप्रभ है. इस मामले में विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने अलग अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है. लोजपा के जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार की शून्यता में विश्वास रखते हैं. नोट बंदी का समर्थन करते हुए उन्होंने बेनामी संपत्ति रखने वालों पर भी कार्रवाई की मांग प्रधानमंत्री से की थी. लालू के परिवार का बेनामी संपत्ति मामले में ही नाम आया. ऐसे में इनके त्याग पत्र से देश व दुनिया में बिहार का सिर ऊंचा हुआ है.
जबकि राजद के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ दीपु वर्मा का कहना है कि तेजस्वी व तेजप्रताप जिस विभाग के मंत्री हैं. उसमें भ्रष्टाचार की बात कही से सामने नहीं आयी है. अपने मंत्रालय के काम के मामले में बेदाग हैं.ऐसे में मुख्यमंत्री पद से नीतीश का इस्तीफा एक अवसरवादी नेता के रूप में पहचान कायम करता है. चुनाव के दौरान लालू प्रसाद के साथ थे.आज इस्तीफा दे रहे हैं. इससे नीतीश की छवि धूमिल हुई है. अब उन पर कोई विश्वास नहीं करेगा.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि त्याग पत्र सराहनीय कदम नहीं माना जायेगा. सोनिया गांधी मध्यस्थता करने को तैयार थी. मिल बैठकर समस्या का समाधान तलाशना चाहिए था. जदयू के जिला अध्यक्ष राम एकवाल क्रांति ने कहा कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामले में कोई समझौता नहीं कर सकते है. वे एक ईमानदार व्यक्ति है.
कदम सराहनीय है. भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह सीतामढ़ी जिला प्रभारी पूर्व जिप अध्यक्ष शिवहर मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का कदम सराहनीय है. किंतु भाजपा के अब चुनाव में आना चाहिए. जनता पर फैसला छोड़ देना चाहिए. यह मेरी व्यक्तिगत राय है. रालोसपा के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने इसे सराहनीय कदम बताया है. जबकि जिला बार एसोसिएशन के सचिव शिशिर कुमार ने भी नीतीश के कदम को सराहनीय बताया है.