पुपरी में बिजली तार गिरा

पुपरी : नगर के वार्ड संख्या-चार स्थित कर्पूरी चौक के समीप शनिवार को 11 हजार वोल्ट का करंट प्रवाहित विद्युत तार टूट कर गिरने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. भगवान का शुक्र था कि कोई हताहत नहीं हुआ, वरना दर्जन भर लोग काल के गाल में समा जाते. प्रत्यक्षदर्शी सूरज कुमार, पंकज बाजोरिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 5:27 AM

पुपरी : नगर के वार्ड संख्या-चार स्थित कर्पूरी चौक के समीप शनिवार को 11 हजार वोल्ट का करंट प्रवाहित विद्युत तार टूट कर गिरने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.

भगवान का शुक्र था कि कोई हताहत नहीं हुआ, वरना दर्जन भर लोग काल के गाल में समा जाते. प्रत्यक्षदर्शी सूरज कुमार, पंकज बाजोरिया, प्रमोद शर्मा, सुनील नायक, मानस जालान समेत अन्य ने बताया कि जैसे ही उक्त जर्जर तार टूट कर नीचे सड़क पर गिरा तो आग की ऊंची लपटें उठने लगी. जिसमें सड़क किनारे सजे कपड़े के दुकान में टंगे गमछे में आग पकड़ लिया. सूरज कुमार ने विद्युत विभाग के जेइ को फोन किया, लेकिन जेइ ने कॉल रीसिव नहीं किया.
तब तार टूटकर गिरने की सूचना निजी मिस्त्री को दिया गया. इसके बाद लाइन काट कर तार को अलग किया जा सका. लाइन काटने के बाद लोगों के जान में जान आया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जर्जर तार के नहीं बदले जाने के कारण यहां अक्सर करंट प्रवाहित तार का टूट कर गिरना जारी रहता है.

Next Article

Exit mobile version