जिले में होंगी केपुब की 10 कंपनियां : डीएम
शिवहरः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के अध्यक्षता में निर्वाचन को लेकर विभिन्न कोषांग की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें संवेदनशील बूथों को चिह्न्ति करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि जिले को केंद्रीय पुलिस बल की 10 कंपनी उपलब्ध होगी. संवेदनशील […]
शिवहरः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के अध्यक्षता में निर्वाचन को लेकर विभिन्न कोषांग की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें संवेदनशील बूथों को चिह्न्ति करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि जिले को केंद्रीय पुलिस बल की 10 कंपनी उपलब्ध होगी. संवेदनशील एवं नक्सली प्रभावित बूथों पर पर्याप्त बल उपलब्ध कराया जायेगा.
डीएम ने परिवहन के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि व्यावसायिक वाहन मालिक की सूची प्राप्त करें, जबकि जिस मतदाता को मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध नहीं हो सका हैं. उन्हें दो दिनों के अंदर सुलभ कराये. वहीं चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर 06222-257433 पर संपर्क किया जा सकता हैं. जबकि निर्वाचन को लेकर कंट्रोल रूप स्थापित किया गया. जिसका नंबर 06222-257044 हैं. बैठक में बताया गया कि मतदाता परची पर फोटो भी उपलब्ध रहेगा. जिसका वितरण बीएलओ मतदाताओं के बीच करेंगे. मौके पर डीडीसी अशोक कुमार सिंह, एडीएम राजीव वर्मा, एसडीओ लाल बाबू सिंह, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित कई मौजूद थे.