खड़का में 2.5 लाख की चोरी
वारदात. दवा व्यवसायी के घर से नगद 45 हजार व जेवरात चोरी बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र में बार-बार चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल व्याप्त होने के साथ ही प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के चलते ही चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ […]
वारदात. दवा व्यवसायी के घर से नगद 45 हजार व जेवरात चोरी
बोखड़ा : प्रखंड क्षेत्र में बार-बार चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल व्याप्त होने के साथ ही प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है.
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के चलते ही चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है. लिहाजा पुलिस के नाक के नीचे से चोरी हो जाती है व उसका कुछ नहीं बिगड़ता है. अगर पुलिस प्रशासन चाह ले तो कुछ हीं समय में चोरी का नामों-निशान मिट जायेगा. खास बात यह कि चोरी के बाद सूचना पर घंटों बाद पहुंची पुलिस घटना का जायजा तो ले लेती है, पर अब तक एक भी मामले में किसी चोर को पकड़ कर सलाखों के पीछे नहीं भेजा गया है ताकि लोगों को सकून मिल सके.
पंसस समेत दो घरों में चोरी : प्रखंड क्षेत्र के खड़का गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दवा व्यवसायी विनय कुमार झा के छत के रास्ते दीवार का ईंट तोड़ कर घर में घुस गया व गोदरेज को तोड़ कर नगद 45 हजार 500 व 65 ग्राम सोने की जेवरात की चोरी कर ली, जिसका मूल्य करीब दो लाख आंका गया है. यानी व्यवसायी श्री झा के घर से करीब ढ़ाई लाख की चोरी कर ली. हैरानी की बात तो यह कि चोरों ने चोरी के बाद आराम से नीचे का दरवाजा खोल कर बाहर निकल गया जबकि गृहस्वामी बगल वाले कमरे में सोये हुए थे.
घटना करीब 12 से एक बजे की है. गांव में चर्चा इस बात की भी है कि चोरों द्वारा चोरी के दौरान कुछ इस प्रकार के स्प्रे का प्रयोग कर देता है कि गृहस्वामी का नींद जल्द न खुले. इधर, कुछ देर बाद चोरी की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी.
सूचना मिलते ही कुछ ही देर में घटना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गये. इसकी सूचना जब नानपुर थाना पुलिस को मिली तो अवर निरीक्षक रवि रंजन कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व जांच-पड़ताल शुरू कर दिये. गृह स्वामी श्री झा से बातचीत के बाद चोरों को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिये.
गराज में बिखरा मिला कुछ सामान : पुलिस द्वारा की जा रही पड़ताल के क्रम में श्री झा के बगल के एक गराज में एक बैग समेत कुछ सामान बिखड़ा पड़ा है. उसे देखने के क्रम में पता चला कि उक्त चोरी का बैग पड़ोसी व पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी की है. बाद में पता चला कि पंसस श्रीमती मुन्नी के घर भी चोरी हुई है, जिसमें चोरों को मात्र एक ब्रीफकेस हाथ लगा, जिसमें मात्र 100 रुपये व कुछ कपड़े थे. पंसस पति कृष्ण कुमार ने बताया कि चोर उनके छत के नीचे छोड़े गये छेद के रास्ते घर में प्रवेश कर गया. लोगों की जगे होने की भनक सुन मात्र एक ब्रीफकेस लेकर भाग गया होगा, उसके बाद श्री झा के घर में चोरी किया होगा.
प्रशासन पर उठाया सवाल : इधर, घटना के बाद मुखिया मदन मोहन झा, उप मुखिया रणजीत नाथ, सरपंच रामदेव झा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जीवेंद्र झा, शिवचंद्र झा, पैक्स अध्यक्ष चिरंजीव ठाकुर, कमलेश कुमार, बलिराम झा व राम कुमार झा सहित दर्जनों लोगों ने गांव में हो रहे लगातार चोरी की घटना को लेकर पुलिस व प्रशासन पर सवाल उठाया है. कहा है कि शीघ्र मामले का उद्भेदन नहीं हुआ तो जिला के वरीय पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों से शिकायत के बाद आंदोलन का रूख अख्तियार किया जायेगा.