रैली को सफल बनाने को ले राजद की बैठक
बथनाहा : स्थानीय कर्पूरी भवन में शनिवार को प्रखंड राजद अध्यक्ष सत्यदेव खिरहर की अध्यक्षता में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, पूर्व सांसद सीताराम यादव, नगर विधायक सुनील कुमार, विधान पार्षद दिलीप राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर 27 अगस्त को पटना में प्रस्तावित देश […]
बथनाहा : स्थानीय कर्पूरी भवन में शनिवार को प्रखंड राजद अध्यक्ष सत्यदेव खिरहर की अध्यक्षता में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.
बैठक में पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, पूर्व सांसद सीताराम यादव, नगर विधायक सुनील कुमार, विधान पार्षद दिलीप राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर 27 अगस्त को पटना में प्रस्तावित देश बचाओ, भाजपा भगाओ रैली को सफल बनाने को लेकर बिंदुवार समीक्षा की गयी. प्रखंड अध्यक्ष श्री खिरहर ने बताया कि बैठक में 10 अगस्त को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सीतामढ़ी दौड़े की तैयारियों की भी समीक्षा की गयी. कार्यकर्ताओं ने पूर्व उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत करने का निर्णय लिया. मौके पर पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष शंभू यादव व मुखिया पति विनय कुमार यादव समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.