सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर निर्णायक टीम गठित

शिवहर : स्वतंत्रता दिवस को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मो आफाक अहमद की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गयी. जिसमें श्रेष्ठ कलाकारों को चयन हेतु निर्णायक समिति का गठन किया गया. समिति में पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरी,पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय पटेल एवं डॉक्टर शालिग्राम सिंह को शामिल किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 3:43 AM

शिवहर : स्वतंत्रता दिवस को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मो आफाक अहमद की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गयी.

जिसमें श्रेष्ठ कलाकारों को चयन हेतु निर्णायक समिति का गठन किया गया. समिति में पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरी,पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय पटेल एवं डॉक्टर शालिग्राम सिंह को शामिल किया गया है. एसडीओ मोहम्मद आफाक अहमद ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय गांधीनगर भवन में संध्या छह बजे से नौ संध्या बजे तक होगा.जिसमें विभिन्न विद्यालय के छात्र/ छात्राएं एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें एकल गीत,
एकल नृत्य, समूह गीत व समूह नृत्य जैसे कई कार्यक्रम किये जाएंगे.
इसके लिए युवा खेल व संस्कृति विभाग के जिला नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह को कार्यक्रम की सफलता की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय शिवहर,राजकीय कन्या मध्य विद्यालय शिवहर, नवाब उच्च मध्य विद्यालय शिवहर, डीएवी पब्लिक स्कूल फतेहपुर, सीटीए स्कूल ,स्टेप ऑफ डांस एकेडमी शिवहर सहित कई विद्यालय के छात्र छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है. कार्यक्रम को बेहतर बनाने की दिशा में एसडीओ सक्रिय हैं. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अंशुमान नंदन सिंह, अजब लाल चौधरी, अनिल कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version