शिवहरः वन विभाग द्वारा पांच लाख के शीशम का पेड़ चोरी कर घर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत सीजी कैटल गार्ड जगदेव महतो एवं अरुण सिंह ने डीएम को एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
आवेदन में कहा गया है कि शिवहर-मीनापुर पथ में ग्राम विसुनपुर के पास वर्षो पुराना सरकारी शीशम का पेड़ था. जो सूख गया था. दिनांक तीन दिसंबर को रेंजर सुरेश पाठक के आदेश से वनपाल नंदेश्वर सिंह ने कटावाया था एवं वन विभाग के सरकारी डिंपो में रखने के लिए ले जाया गया. इसका वन संरक्षण निरीक्षक ने सत्यापन भी किया. किंतु रेंजर उक्त लकड़ी को एक आरा मशीन में चीरा कर 21 मार्च 2014 को अपने घर ले गये.
उनका गृह भोजपुर जिला अंतर्गत आता है. लकड़ी ले जाते हुए नंदन सिंह, देवराजी राय, कृष्णनंदन महतो, दिलीप सिंह आदि ने देखा है. आवेदन में पूरे मामले की जांच कर सरकारी लकड़ी चोरी का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की गयी है. रेंजर सुरेश पाठक ने बताया कि लकड़ी को मुख्यालय में नहीं लाया गया है. उन्होंने लकड़ी चोरी के आरोप को खारिज किया.