शिवहरः समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में एडीएम राजीव वर्मा की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें आवेदकों की समस्या को सुना गया. आवेदन के आलोक में समस्या के समाधान की दिशा में अग्रसर कार्रवाई की गयी. जनता दरबार में बिजली से संबंधित मामले छाये रहे. गोसाइपुर के ग्रामीण प्रमोद साह, दिनेश साह, दीप नारायण साह, अरुण साह ने आवेदन देकर बताया गोसाइपुर नीलामी गांव में बिजली का तार पोल नहीं लगा है. बावजूद इसके विभाग द्वारा बिजली का बिल भेजा जा रहा है. जो गलत है.
वहीं पोङिाया गांव के गफ्फार मियां, समत पासवान, देवेंद्र सिंह, रामसूरत सिंह ने भी जनता दरबार में गलत बिल भेजने की शिकायत की. ग्रामीणों का कहना था कि एक वर्ष से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. बावजूद बिल भेजा जा रहा है.
तरियानी प्रखंड के माधोपुर छाता निवासी शिविदा देवी, महादेव राम ने वृद्धावस्था पेंशन की मांग की. पुरनहिया के कटैया गांव निवासी लालबती देवी, गोपाल पासवान, परमेश्वर पासवान, देवकी पासवान, सुरेश राम ने भी बताया कि गांव में बिजली नहीं है, बावजूद बिल भेजा जा रहा है. देकुली धर्मपुर गांव निवासी रामश्रय राम का कहना था कि 27 मार्च को घर में आग लगी. कर्मचारी ने जांच किया. किंतु सरकारी सहायता राशि नहीं मिली. औरा निवासी श्याम नारायण सिंह ने जमीन संबंधी विवाद का मामला उठाया.