नरकटिया टापू में तब्दील, बेलवा सुरक्षा बांध पर दबाव

पिपराही : नेपाल के जलअधिग्रहण क्षेत्र में हुई भारी वर्षा व अतिवृष्टि के कारण बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. बागमती नदी का पानी बेलवा देवापुर पथ से उपटकर सड़क को पार कर नरकिटया सरेह में फैल गया है. उपटान का पानी फैलने से नरकटिया गांव टापू में तब्दील हो गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2017 6:23 AM

पिपराही : नेपाल के जलअधिग्रहण क्षेत्र में हुई भारी वर्षा व अतिवृष्टि के कारण बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. बागमती नदी का पानी बेलवा देवापुर पथ से उपटकर सड़क को पार कर नरकिटया सरेह में फैल गया है.

उपटान का पानी फैलने से नरकटिया गांव टापू में तब्दील हो गया है. इस गांव के लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. हालांकि नाव के परिचालन से लोग आवागमन को वहाल रखे हुए हैं. बेलवा से देवापुर तक पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है. बांध की स्थिति को देखने पहुंचे बेलवा निवासी विशाल कुमार, सिंगाही निवासी भानू प्रताप, राणा प्रकाश सिंह व सुनील पांडेय का कहना है कि नदी के जल स्तर में वृद्धि जारी रही देर रात तक नरकटिया गांव में पानी घूसने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
बेलवा देवापुर पथ से चंपारण जाने वाले छोटे व बड़े वाहनों का परिचालन इस पथ में बंद हो गया है. बेलवा सुरक्षा बांध पर दबाव बना हुआ है. बांध पर तीन स्थानों पर रेनकट बना हुआ है. हालांकि उसमें बोरा डाला गया था. किंतु पुन: मरम्मती की जरूरत से इनकार नहीं किया जा सकता है.बांध सुरक्षा में चौकीदारों को वर्षा के बावजूद बांध पर देखा गया है. हलांकि जल वृद्धि से नरकटिया, बेलवा व आस पास के लोगों में संभावित बाढ़ को लेकर दहशत है.
कार्यपालक अभियंता बागमती विशेष प्रमंडल राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि डुब्बा घाट पर बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर 47 सेंटीमीटर अधिक हो गया है. कहा बेलवा देवापुर पथ से होकर पानी जिहुली की तरफ निकल रहा है. बांध पर कोई खतरा नहीं है.इधर नगर की सड़कों पर वर्षा के कारण पानी पानी का नजारा देखने को मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version