सुप्पी : बाढ़ के बावजूद चिकित्सक व कर्मियों के अस्पताल से गायब रहने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के निर्देश पर सीएस डॉ बीके शर्मा ने सुप्पी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र नाथ मिश्रा समेत सभी पांच चिकित्सक व सभी कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी है. साथ ही स्पष्टीकरण जारी किया है.
Advertisement
सुप्पी के सभी डॉक्टरों व कर्मियों के वेतन पर रोक
सुप्पी : बाढ़ के बावजूद चिकित्सक व कर्मियों के अस्पताल से गायब रहने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के निर्देश पर सीएस डॉ बीके शर्मा ने सुप्पी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र नाथ मिश्रा समेत सभी पांच चिकित्सक व सभी कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी है. साथ ही स्पष्टीकरण […]
चिकित्सक व कर्मियों के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगी रहेगी. वहीं सीएस ने सुप्पी पीएचसी में चिकित्सकों व कर्मियों को 24 घंटे ड्यूटी करने का आदेश दिया है. इसको लेकर ड्यूटी रोस्टर भी जारी कर दिया गया है. बताते चले की शुक्रवार को अस्पताल के चिकित्सक व कर्मी गायब थे. इलाज को आयी एक महिला को आपातकालीन स्थिति में ट्रैक्टर पर लाद कर सीतामढ़ी भेजा गया था. इससे नाराज राघवेंद्र मिश्र, अजय कुमार झा व नितेश कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने सुप्पी पीएचसी के समक्ष धरना दिया था. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री को फोन कर इसकी जानकारी दी थी.
इसके आलोक में स्वास्थ्य मंत्री ने सीएस को निर्देशित किया था. स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर सीएस ने उक्त कार्रवाई की है. इधर, पीएचसी प्रभारी डॉ मिश्रा ने बताया है कि वे इन दिनों अपनी टीम के साथ बैरगनिया में तैनात है. शुक्रवार को भी अस्पताल में चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे. उक्त लोगों द्वारा गलत शिकायत की गयी है.
स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर सीएस ने लगायी रोक
मामला बाढ़ के बावजूद चिकित्सक
व कर्मियों के गायब रहने का
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement