वोट को इवीएम का प्रशिक्षण

शिवहरः जिले के नवाब हाइस्कूल के सभा कक्ष में शिवहर प्रखंड स्तरीय मतदान कर्मियों का इवीएम मशीन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्रखंड के कर्मी व शिक्षक शामिल हुए. बताया गया कि इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया में संशोधन किया गया है. सभी पीठासीन पदाधिकारी को बताया गया कि 50 वोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2014 6:00 AM

शिवहरः जिले के नवाब हाइस्कूल के सभा कक्ष में शिवहर प्रखंड स्तरीय मतदान कर्मियों का इवीएम मशीन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्रखंड के कर्मी व शिक्षक शामिल हुए. बताया गया कि इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया में संशोधन किया गया है. सभी पीठासीन पदाधिकारी को बताया गया कि 50 वोट के बाद मौक पोल संपन्न किया जाना है. जो मतदाता उम्मीदवार को पसंद नहीं करते हैं, उस इवीएम मशीन में सबसे नीचे नोटा बटन का ऑप्शन दिया गया है. प्रशिक्षण में मौके पोल प्रारंभ करते हुए इवीएम मशीन सिलिंग, वास्तविक मतदान प्रक्रिया व समापन तक की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी बृजबिहारी भगत के दिशा निर्देश पर दी गयी. मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक शैलेंद्र कुमार मौजूद थे.

मतदाता जागरूक को लेकर सभा आयोजित

मेजरगंज. प्रखंड सभी 54 मतदान केंद्रों पर शनिवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया. सभा में उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों के अतिरिक्त प्रखंड प्रशासन की ओर से बीएलओ, सेविका, आशा, कार्यकर्ता के उत्प्रेरक और विद्यालय के शिक्षक लगाये गये थे. सभा का निरीक्षण के क्रम में बीडीओ हृदय नारायण राम ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेशानुसार मतदाताओं को जागरूक कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह अभियान रखा गया हैं.

निरक्षर महिलाओं ने निकाली रैली

सुप्पी. ससौला बालक में वरीय प्रेरक अनुपम कुमारी के नेतृत्व में निरक्षर महिलाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान व प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ससौला चौक व ससौला अख्ता होते हुए विद्यालय वापस हो गया. छात्र-छात्राएं नारे भी लगा रहे थे. मौके पर प्रधान शिक्षक राम पदार्थ ठाकुर, सुबोध कुमार, हैदर अली, नीरज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version