पांच मई से 60 घंटे तक सील रहेगी सीमा
बैरगनियाः आगामी सात मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती नेपाल में भी सख्ती बढ़ा दी गयी है. रौतहट जिले के एसपी उमेश रंजीतकार ने शनिवार को बताया कि भारतीय सीमा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. वहीं सीमा पर सख्ती बढ़ा दिया […]
बैरगनियाः आगामी सात मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती नेपाल में भी सख्ती बढ़ा दी गयी है. रौतहट जिले के एसपी उमेश रंजीतकार ने शनिवार को बताया कि भारतीय सीमा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. वहीं सीमा पर सख्ती बढ़ा दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों की अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि पांच मई से 60 घंटे के लिए सीमा को सील किया जायेगा.
चुनाव को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए भारत से फरार एवं नेपाल में शरण ले रखे मोस्ट वांटेड अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है.रौतहट जिले के प्रमुख जिलाधिकारी दिल बहादुर धिमिरे ने बताया कि 19 नवंबर को नेपाल में संपन्न संविधान सभा चुनाव में भारतीय अधिकारियों द्वारा पूरा सहयोग किया गया था. उसकी को ध्यान में रखते हुए नेपाल में सीमावर्ती इलाके में सख्ती बढ़ा दी गयी है. इसके लिए रौतहट, बारा, परसा, चितवन एवं नवलपरासी जिले के एसपी एवं जिलाधिकारियों की हाल हीं में संपन्न बैठक में भी इसका निर्णय लिया गया.