12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोल बम के नारों से गूंजित होता रहा तरियानी

तरियानी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कांवरियों का जत्था व मड़वा में संकीर्तन करते हुए श्रद्धालु शुक्रवार की सुबह करीब 6:30 बजे अरेराज के लिए माधोपुर छाता रेवासी होकर रवाना हुई. जो करीब 8:30 बजे हिरम्मा को पार करते हुए आगे निकल गयी. इस दौरान जहां बोल बम के नारों व हर हर महादेव […]

तरियानी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कांवरियों का जत्था व मड़वा में संकीर्तन करते हुए श्रद्धालु शुक्रवार की सुबह करीब 6:30 बजे अरेराज के लिए माधोपुर छाता रेवासी होकर रवाना हुई. जो करीब 8:30 बजे हिरम्मा को पार करते हुए आगे निकल गयी.

इस दौरान जहां बोल बम के नारों व हर हर महादेव के जयघोष से तरियानी क्षेत्र गूंजित होता रहा. वही वर्षा के बावजूद छाता ओढ़े प्रशासनिक पदाधिकारी अपना कर्तव्य निष्ठा से निभाते देखे गये. मड़वा के आगे बीडीओ संजय कुमार सिंह, एसडीओ मो. आफाक अहमद, एसडीपीओ प्रितीश कुमार सुरक्षा व्यवस्था में देखे गये.
जबकि मड़वा के पिछे सीओ विपिन कुमार व थानाध्यक्ष गोरख राम सुरक्षा व्यवस्था में देखे गये. इस दौरान 12 सुरक्षा केंद्र बनाये गये थे. जहां पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की तैनाती गयी थी. जो अपने कर्तव्य निर्वहन में गतिशील देखे गये.
नवयुवक कांवरिया संघ माधोपुर छाता की कांवरियों के जत्था के बोल बम के नारों से पूरा वातावरण शिवमय नजर आया. इस दौरान प्रेम, भाईचारा, आपसी सौहार्द का नजारा भी देखने को मिला. स्थानीय दोनों समुदाय के लोग शांति व्यवस्था कायम रखने में गतिशील देखे गये. पूर्व मुखिया जयमाला देवी के पति समाजसेवी जगदीश राय व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह उर्फ मिंकू सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि श्री किशोर सिंह, दुम्मा मुखिया रंजीत कुमार, पोझिंया मुखिया इफ्तकार खां उर्फ गोरे समेत अन्य गण्य माण्य लोग विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था में प्रशासन का मदद करते देखे गये. करीब 205 कांवरियों का जत्था अरेराज बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए प्रस्थान किया. इस दौरान माधोपुर छाता से झंडा बाजार तक का पूरा इलाका सैनिक छावनी में तब्दील रहा.
चौकीदार से लेकर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी अपने कर्तव्य पर तैनात देखे गये. अनि रामाकांत राय व जमादार ललन राय के नेतृत्व में कांवरियों के जत्था को रवाना किया गया. इस दौरान विभिन्न सुरक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी गायत्री तिवारी,जिला पंचायती राज पदाधिकारी गिरीजेश कुमार,अनि सुदामा सिंह,जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार शर्मा, डीआरडीए के निदेशक राम निरंजन सिंह समेत अन्य सुरक्षा व्यवस्था में देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें