Loading election data...

बिहार : शौचालय निर्माण में 3.67 करोड़ के गबन मामले में 5 अभियंताओं सहित 23 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

शिवहर : बिहार के शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड के बैरिया पंचायत में संपूर्ण स्वच्छता अभियान एवं लोहिया स्वच्छता योजना के तहत शौचालय निर्माण कार्य में 3 करोड़ 67 लाख रुपये के गबन के मामले में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) के 5 अभियंताओं सहित कुल 23 लोगों के खिलाफ पिपराही थाने में प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 10:22 AM

शिवहर : बिहार के शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड के बैरिया पंचायत में संपूर्ण स्वच्छता अभियान एवं लोहिया स्वच्छता योजना के तहत शौचालय निर्माण कार्य में 3 करोड़ 67 लाख रुपये के गबन के मामले में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) के 5 अभियंताओं सहित कुल 23 लोगों के खिलाफ पिपराही थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्र नेशनिवार को बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. जिलाधिकारी राजकुमार के आदेश पर पीएचइडी के वर्तमान कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार के लिखित आवेदन पर उक्त प्राथमिकी पिपराही थाने में दर्ज की गयी है. ये प्राथमिकी तत्कालीन दो कार्यपालक अभियंता, दो सहायक अभियंता, एक कनीय अभियंता, एक जिला समन्वयक, दो प्रखंड समन्वयक, बैरिया पंचायत के तत्कालीन मुखिया धर्मेंद्र कुमार उर्फ छोटू सिंह, पंचायत सचिव गजेंद्र सिंह तथा 13 तत्कालीन वार्ड सदस्यों के विरुद्ध दर्ज करायीगयी है.

शौचालय निर्माण में गड़बड़ी में शामिल लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग को लेकर पिछले 3 दिनों से शिवहर समाहरणालय के समक्ष अनशन पर बैठी बैरिया पंचायत की वर्तमान मुखिया रुबी देवी की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराकरशनिवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का निर्देश दिया था.

Next Article

Exit mobile version