पंडालों में होनेवाले अपराध पर रहेगी नजर

शिवहर : दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम के मौके पर ऑल बिहार स्टूडेंट यूनियन एवं शिवहर पुलिस के द्वारा जीरो माइल चौक पर एक जागरूकता नाट्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें एसएसबी, एसटीएफ, बीएमपी, जिला पुलिस बल गृह रक्षक, अग्नि समेकित रूप ने भाग लिया. जिसमें पूजा के पंडाल में होने वाले अपराधों के रोकथाम के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 5:32 AM

शिवहर : दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम के मौके पर ऑल बिहार स्टूडेंट यूनियन एवं शिवहर पुलिस के द्वारा जीरो माइल चौक पर एक जागरूकता नाट्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें एसएसबी, एसटीएफ, बीएमपी, जिला पुलिस बल गृह रक्षक, अग्नि समेकित रूप ने भाग लिया. जिसमें पूजा के पंडाल में होने वाले अपराधों के रोकथाम के लिए पुलिस का नजर प्रस्तुत किया गया.

दर्शकों की भीड़ में चैन झपटना,पॉकेट मारी, लहरिया कट बाइक चलाने वाले, एंबुलेंस का रास्ता नहीं देने वाले के विरुद्ध कार्रवाई पर खासी तालियां बटोरी गयी. दिव्यांगों को सही तरीके से दर्शन कराने दुर्गा पूजा मुहर्रम जुलूस अगर साथ-साथ विसर्जन का पहलाम निकलता है तो एंबुलेंस के लिए रास्ता देना, खोये हुए बच्चे को अभिभावक से मिलाने का कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया.
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी राजकुमार एसडीपीओ प्रीतीश कुमार सभी पार्टी के जिला अध्यक्ष के अलावा राजलक्ष्मी ग्रुप संस्थान के निदेशक देवव्रत नंदन सिंह उर्फ सोनू बाबू सहित पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरी, हरिद्वार राय पटेल, डॉक्टर शालिग्राम सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष विजय पांडे, जद यू जिला अध्यक्ष राम एकवाल राय क्रांति, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमामुद्दीन, मोहम्मद हुसैन, जदयू के नेता विजय विकास राजद जिलाध्यक्ष दीपू वर्मा, सहित कई वक्ताओं ने अपना अपना विचार रखें.
जिला पदाधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि शिवहर की सांस्कृतिक और शहर की श्रेष्टता है जहां एक और अपराध मुक्त, शराब मुक्त, नक्सलवाद मुक्त, शिवहर बनाने में रही है. वहीं दूसरी तरफ सभी संप्रदाय के बीच दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा. उसको लेकर है यहां के सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं सभी पार्टी के जिलाध्यक्ष एक साथ पुलिस एवं जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सभी पंडाल एवं ताजिया जुलूस में शामिल होकर सर्वश्रेष्ठ ताजिया एवं पंडाल का निर्माण करते है,
उनको जिला स्थापना दिवस के अवसर पर पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है. पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा के द्वारा नवरात्र एवं मुहर्रम के अवसर पर बेहतरीन कार्य करने वाले 10 पुलिस पदाधिकारियों कर्मियों को पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया गया है. वही पुलिस अधीक्षक शिवहर के संयुक्त आदेश से जिले के सभी मुखिया, सरपंच,वार्ड मेंबर एवं ऑल बिहार स्टूडेंट यूनियन के सात सदस्यों को विशेष पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. वही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं सभी वक्ताओं ने ऑल बिहार स्टूडेंट यूनियन की सराहना की.
वही ऑल बिहार स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आर्यन चौहान ने कहा कि एबीएसयू पूर्व में भी अपने स्तर से ऐसे जागरूकता कार्यक्रम करता रहा है एवं आगे भी करती रहेगी. उन्होंने लोगो से अनुरोध किया कि नवरात्र एवं मुहर्रम सुरक्षित रूप से मनाए एवं नाट्य कार्यक्रम में मिले सन्देश को जन जन तक पहुंचाये.
वहीं आर्यन ने आगे भी जन सरोकार के कार्यक्रमों में प्रशासन के साथ मिलकर काम करने का बात कही. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतीश कुमार एसएसबी के प्रभारी इंस्पेक्टर सभी पुलिस निरीक्षक शिवहर बीएमपी प्रभारी शिवहर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार,परिचारी प्रवर अशोक कुमार, तकनीकी प्रभारी मनीष कुमार भारती, अपराध प्रवाचक राजकुमार झा,ऑल बिहार स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यम सिंह, सनी पांडेय, नवनीत कुमार, ब्रजेश कुमार,असलम खान,आजम शेख समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
जागरूकता नाटक प्रदर्शन में शामिल दीक्षा कुमारी, अराधना कुमारी, हर्षिता कुमारी, रागिनी, विनीता, सुनील कुमार, आनंद कुमार, गौतम, ऋषि कंपनी ने अपना अपना जागरूकता नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया.
उक्त नाट्य कार्यक्रम देर रात तक चलती रही यहां आस-पास के सैकड़ों लोग नुक्कड़ नाटक को देकर प्रभावित हुए तथा संकल्प लिए की हम लोग भी पुलिस के द्वारा बताये गये रास्ते पर चलकर आपसी समरसता कायम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version