बाहर से वोटरों को बुलाने की व्यवस्था हो
बैरगनियाः देश के विभिन्न हिस्सों में हुए चुनावों में बढ़े वोट के प्रतिशत का औसत यहां देखा जा रहा है. पूर्व से जागरूक शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के वोटर उक्त चुनावों का हाल जान वोट के प्रति और जागरूक हुए हो गये हैं. शनिवार को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों को चुनाव पर चर्चा […]
बैरगनियाः देश के विभिन्न हिस्सों में हुए चुनावों में बढ़े वोट के प्रतिशत का औसत यहां देखा जा रहा है. पूर्व से जागरूक शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के वोटर उक्त चुनावों का हाल जान वोट के प्रति और जागरूक हुए हो गये हैं. शनिवार को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों को चुनाव पर चर्चा करते देखा गया. शहर के जवाहर नगर मुहल्ला के चौराहा पर एक चाय दुकान में भी चुनाव पर चर्चा चल रही थी.
सरोज कुमारने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है, परंतु गरीबी व बेरोजगारी का दंश झेल रहे लोगों का पलायन नहीं रूक रहा है. ऐसे लोग इस बार चुनाव में भी अपने मतदाधिकार का प्रयोग नहीं कर सकेंगे. मतदान शत-प्रतिशत हो, को लेकर सरकार व चुनाव आयोग गंभीर है, लेकिन पलायन रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
शहर के वार्ड नंबर-12 जवाहर नगर के हरिशंकर गुप्ता कहते हैं कि मतदान के लिए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि जो जहां है वहीं के समीप के बूथ पर पहचान पत्र के आधार पर वोट दें सके.संतोष देशमुख का कहना था कि एक ओर हम आतंकवाद, भ्रष्टाचार व महिला सुरक्षा की बात पर जोर देते हैं और दूसरी ओर वोट में हिस्सा नहीं लेते हैं तो हमारी मांगे व सपने कैसे पूरे होंगे. इस लिहाज से हर वोटर को अपने वोट का प्रयोग जरूर करना चाहिए.
विकास जायसवाल भी संतोष की बातों से सहमत थे. विकास का मानना है कि राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं तो हर वोटर को मतदान में जरूर हिस्सा लेना चाहिए.
राजेंद्र पासवान बताते हैं कि गरीब वोटरों को वोट डलवाने के लिए बूथ तक आने-जाने की व्यवस्था चुनाव आयोग द्वारा कराया जाना चाहिए.
राजीव कुमार, राजेंद्र साह व अजय कुमार गुप्ता का कहना था कि रोजी-रोटी की तलाश में बाहर गये वोटरों को चुनाव के समय बुलाने के लिए सरकार व आयोग को ठोस कदम उठाना चाहिए.
शिक्षक जगत प्रसाद व विनोद कुमार चाहते हैं कि सूचना व तकनीकी के इस हाईटेक युग में वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए इंटरनेट व मोबाइल आदि के माध्यम से वोट देने की व्यवस्था होनी चाहिए. अमरजीत कुमार, प्रो राज किशोर राय व प्रो विनय कुमार ने कहा कि मतदान के लिए गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. तभी वोट प्रतिशत बढ़ेगा और देश का लोकतंत्र मजबूत होगा. सामाजिक कार्यकर्ता लल्लू जायसवाल ने बताया कि जतना को उनके अधिकार व कर्तव्य का पाठ पढ़ा कर हीं मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है.