दमन के विरुद्ध सड़क से सदन तक संघर्ष करेगा पासी समाज
शिवहर : पासी समाज जिला इकाई की एक बैठक रामबदन राय के बगीचा में नथुनी चौधरी मुर्तिकार के अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें राज्य व्यापी संघर्ष का आहृवान दीप प्रज्जवलित कर किया गया. मुर्तिकार ने बताया कि बैठक में सरकार के दमनकारी नीति के विरूद्ध में सड़क से सदन तक संघर्ष का निर्णय लिया […]
शिवहर : पासी समाज जिला इकाई की एक बैठक रामबदन राय के बगीचा में नथुनी चौधरी मुर्तिकार के अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें राज्य व्यापी संघर्ष का आहृवान दीप प्रज्जवलित कर किया गया. मुर्तिकार ने बताया कि बैठक में सरकार के दमनकारी नीति के विरूद्ध में सड़क से सदन तक संघर्ष का निर्णय लिया गया है.
बैठक में कहा गया कि सरकार अनैतिक तौर पर पासी समाज के विरूद्ध दमनात्मक कारवाई कर रही है. जिसकी निंदा की गयी. सरकार के पासी समाज के प्रति सरकार के दमनात्मक नीति के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव लाया गया. जिसे मौजूद पासी समुदाय के लोगों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि शिवहर से पासी समाज के लोग राज्य व्यापी आंदोलन के क्रम में सात अक्तूबर को निकलेंगे. इसी क्रम में समस्तीपुर जिला होकर 10 अक्तूबर को मोतिहारी पहुंचेंगे.इस दौरान सभी जिले का दौरा कर लोग सरकार के नीति के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करेंगे. बताया गया कि राज्य व्यापी संघर्ष के दौरान पासी समाज के लोग एक दुसरे के संपर्क में रहेंगे. इसके लिए सूचना व संचार तंत्र को मजबूत करने पर बल दिया गया. बैठक में रामा महतो,रविंद्र चौधरी, कृष्ण कुमार, राकेश चौधरी, महेश कुमार, नरेश चौधरी, उदय चौधरी, प्रमोद महतो समेत कई मौजूद थे.