खुले में शौच से मना करने पर मारपीट की नौबत
पुपरी : प्रखंड क्षेत्र के रामनगर बेदौल पंचायत अंर्तगत हिरौली गांव में मंगलवार को शौच करने को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट व उत्पन्न विवाद के अफवाह की सूचना पर प्रशासन द्वारा स्थिति का जायजा लिया गया. साथ ही दोनों गुटों के लोगों से बात कर अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की […]
पुपरी : प्रखंड क्षेत्र के रामनगर बेदौल पंचायत अंर्तगत हिरौली गांव में मंगलवार को शौच करने को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट व उत्पन्न विवाद के अफवाह की सूचना पर प्रशासन द्वारा स्थिति का जायजा लिया गया. साथ ही दोनों गुटों के लोगों से बात कर अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की गयी. जानकारी के अनुसार, लालबाबू साह एक खेत में शौच करने गये थे. जहां खेत के मालिक सोमन द्वारा गाली- ग्लौज करने की बात सामने कही गयी. यह मामला गांव में तनाव का रूप ले लिया व तरह-तरह की अफवाहें फैलायी जाने लगी. बाद में सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों में शामिल सीओ, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी ने दोनों गुट के लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.