स्वतंत्रता सेनानी रघुनाथ को दी गयी अंतिम विदाई
तरियानी : स्वतंत्रता सेनानी रघुनाथ सिंह का उनके पैतृक निवास सरवरपुर में निधन हो गया. 93 वर्षीय श्री सिंह की मृत्यु की सूचना मिलते ही डीएम राजकुमार, राजकुमार पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा व एसडीओ अफाक अहमद समेत अन्य ने सरवरपुर गांव जाकर मृतक के परिवार को सांत्वना दी. इस दौरान तिरंगा में उनके शव […]
तरियानी : स्वतंत्रता सेनानी रघुनाथ सिंह का उनके पैतृक निवास सरवरपुर में निधन हो गया. 93 वर्षीय श्री सिंह की मृत्यु की सूचना मिलते ही डीएम राजकुमार, राजकुमार पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा व एसडीओ अफाक अहमद समेत अन्य ने सरवरपुर गांव जाकर मृतक के परिवार को सांत्वना दी. इस दौरान तिरंगा में उनके शव को लपेट कर राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गयी. इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई.
स्वतंत्रता सेनानी श्री सिंह का जन्म 1925 में सरवरपुर गांव में हुआ
था. बचपन से ही वे आजादी के
दीवाने थे. 1942 के भारत
छोड़ो आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. आजादी के लड़ाई के दौरान वे बेउर व दरभंगा जेल में कैदी रहे. शिवहर के स्वतंत्रता सेनानियों में उनका नाम सम्मान के साथ लिया जाता रहा है.