शराब पीकर हंगामा करनेवाला गिरफ्तार
सोनबरसा : थाना क्षेत्र के चिलरा मोड़ स्थित एनएच-77 के समीप से मंगलवार की देर शाम विजय प्रसाद के टायर के दुकान में शराब के नशे में हगामा कर रहे एक व्यक्ति को गुप्त सूचना पर पहंची स्थानीय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपित की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के सिराहीं निवासी रामाशंकर सिंह […]
सोनबरसा : थाना क्षेत्र के चिलरा मोड़ स्थित एनएच-77 के समीप से मंगलवार की देर शाम विजय प्रसाद के टायर के दुकान में शराब के नशे में हगामा कर रहे एक व्यक्ति को गुप्त सूचना पर पहंची स्थानीय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपित की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के सिराहीं निवासी रामाशंकर सिंह के पुत्र विजय कुमार सिंह के रूप में की गयी है. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर उसे बुधवार को न्याियिक हिरासत में भेज दिया गया.