सोनबरसा : थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा के समीप से स्थानीय एसएसबी कैंप के सहायक सहायक सेनानायक अभिषेक कुमार ने इंदरव बीओपी कमांडर हितेशचंद्र राय जवान अजीत कुमार, मोहित कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, शाहिल के साथ सोमवार के देर शाम पिलर संख्या 321 के समीप से एक तस्कर व चार बोडा नेपाली शौफी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं,
जहां गिनती के बाद 300 एमएल का 434 बोतल शौफी शराब पाया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान इंदरवा निवासी निर्सल महतो के पुत्र अमित कुमार महतो के रूप में की गयी है. तस्कर व जब्त शराब को अवकारी विभाग सीतामढी को सुपुर्द किया गया.
वहीं, कन्हौली कंपनी कमांडर सगलाइन रौबीन ने अपने जवानों के साथ पीलर संख्या 329 के समीप सोमवार के देर शाम को 180 एमएल के 45 बोतल नेपाली अंग्रेज़ी गोल्डेन ओक शराब के साथ एक तस्कर को हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक नंबर बीआर 30 के 6723 साथ गिरफ्तार कर लिया. तस्रकर की पहचान बेला थाना क्षेत्र के लालबंदी गांव निवासी रामएकवाल बैठा के पुत्र कमलेश बैठा के रूप में की गयी.