एजीएम पर अब दर्ज होगी प्राथमिकी
मेजरगंज : प्रखंड कार्यालय स्थित एसएफसी गोदाम का एक सप्ताह पूर्व किये गये निरीक्षण में पाये गये सड़े हुए चावल को बीडीओ सुमन सिंह ने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है. बीडीओ श्री सिंह ने पूर्व प्रमुख राकेश कुमार सिंह, उप प्रमुख मनोज कुमार, पंसस अवधेश कुशवाहा व प्रमोद कुमार के साथ गोदाम का […]
मेजरगंज : प्रखंड कार्यालय स्थित एसएफसी गोदाम का एक सप्ताह पूर्व किये गये निरीक्षण में पाये गये सड़े हुए चावल को बीडीओ सुमन सिंह ने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है.
बीडीओ श्री सिंह ने पूर्व प्रमुख राकेश कुमार सिंह, उप प्रमुख मनोज कुमार, पंसस अवधेश कुशवाहा व प्रमोद कुमार के साथ गोदाम का निरीक्षण किया था, जिसमें सड़े हुए चावल की आपूर्ति करने के साथ-साथ जनवितरण प्रणालियों को कम वजन के साथ खाद्यान्न देने की शिकायते सामने आयी थी. बीडीओ ने बताया कि विद्यालयों में सड़े हुए चावल की आपूर्ति किया जा रहा है. जिसके सेवन से बच्चों में संक्रमण की बीमारियों के साथ-साथ महामारी फैलने की आशंका से परहेज नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के पूर्व जिला मुख्यालय में हुई बैठक में उन्होंने इसकी शिकायत डीएम से की थी.
डीएम ने जिला प्रबंधक को सुधार का निर्देश दिये थे. बावजूद एजीएम उदयशंकर अकेला पर कोई असर नहीं पड़ा. डीलरों की शिकायत पर करीब एक माह पूर्व भी बीडीओ ने गोदाम के निरीक्षण में सड़े हुए चावल पाया था व इसकी शिकायत सदर एसडीओ की थी, जिसमें एजीएम के विरुद्ध सेवनइसी एक्ट के तहत कार्रवाई की अनुशंसा भी की गयी थी, पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं हो सकी. उन्होंने चावल जांच के बाद एजीएम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है.