भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने बांटा वस्त्र
शिवहर : भातरीय जनता पार्टी युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष धीरज सिंह चौहान के अध्यक्षता में सूर्य उपासना के महान पर्व छठ के अवसर पर युवा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गांवों में जाकर असहायों व्रतियों के बीच वस्त्र का वितरण किया. युवा जिला अध्यक्ष ने बताया कि भिसा, गुलरिया, मोतनाजे, कोलसो, घोरहां, पस्ता, सुरगाही समेत विभिन्न […]
शिवहर : भातरीय जनता पार्टी युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष धीरज सिंह चौहान के अध्यक्षता में सूर्य उपासना के महान पर्व छठ के अवसर पर युवा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गांवों में जाकर असहायों व्रतियों के बीच वस्त्र का वितरण किया. युवा जिला अध्यक्ष ने बताया कि भिसा, गुलरिया, मोतनाजे, कोलसो, घोरहां, पस्ता, सुरगाही समेत विभिन्न गांवों में युवा कार्यकर्ताओं ने 231 व्रतियों के बीच वस्त्र एवं पूजा समाग्री का वितरण किया.
इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं व राजनेताओं से अपील किया कि वे छठ के महान पर्व के अवसर पर व्रतियों के सहायता में आगे आये. कहा कि यह एक रचनात्मक कार्य व भावनात्मक सेवा है. यह एक दूसरों को भावना से जोड़ता है. वही मानवतावादी सोच को विकसित करता है. मौके पर सुशील कुमार, विकास कुमार, अशोक सिंह, प्रमोद सिंह, आलोक कुमार, वार्ड मेंबर अरविंद कुमार, पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार, पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार, हरिओम कुमार मौजूद थे.