रीगा के छठ घाटों पर जलकुंभी से परेशानी
रीगा : इलाके के छठ घाटों पर जहां जलकुंभी ने जगह ले ली है, वहीं गंदगी के चलते तमाम घाट बदहाल है. ऐसे में इस बार व्रतियों की परेशानी बढ़ दिख रहीं है. लोग परेशान है कि इस बार अर्घ्य कहां व कैसे देंगे. उधर, कई नदी घाट जलमग्न है. इसी बीच बीडीओ ने सोमवार […]
रीगा : इलाके के छठ घाटों पर जहां जलकुंभी ने जगह ले ली है, वहीं गंदगी के चलते तमाम घाट बदहाल है. ऐसे में इस बार व्रतियों की परेशानी बढ़ दिख रहीं है. लोग परेशान है कि इस बार अर्घ्य कहां व कैसे देंगे. उधर, कई नदी घाट जलमग्न है. इसी बीच बीडीओ ने सोमवार को कई पोखर, तालाब व नदी घाटों का निरीक्षण किया. हालांकि बीडीओ ने जलकुंभी की समस्या को दूर कराने के लिए अपने स्तर से किसी भी तरह के सहयोग व पहल का आश्वासन नहीं दिया. लिहाजा इस बार व्रतियों के लिए अर्घ्य की राह आसान नहीं रह गयी है.