खोये जनाधार को तलाश रहे कांग्रेस व राजद

शिवहर : बापूधाम मोतिहारी भाया शिवहर सीतामढ़ी रेल लाइन पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव पांडेय ने कहा कि रेल से शिवहर का चौमुखी विकास होगा. भाजपा इसके लिए कृतसंकल्पित है. भारत सरकार रेल परियोजना पर तेजी से कार्य कर रही है. शनिवार के धरना पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवाओं के माध्यम से आरजेडी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 1:47 AM

शिवहर : बापूधाम मोतिहारी भाया शिवहर सीतामढ़ी रेल लाइन पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव पांडेय ने कहा कि रेल से शिवहर का चौमुखी विकास होगा. भाजपा इसके लिए कृतसंकल्पित है. भारत सरकार रेल परियोजना पर तेजी से कार्य कर रही है. शनिवार के धरना पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवाओं के माध्यम से आरजेडी व कांग्रेस भ्रष्टाचार के कारण खोयी हुई अपना जनाधार तलाश रही है. राजद को शिवहर और बिहार के विकास से कोई लेना देना नहीं है.

वह सिर्फ जातिवाद को ढाल बनाकर अपने परिवार को बचाने में लगी है. कांग्रेस तो आजादी के 60 साल तक गरीब को गरीब बनाकर और भ्रष्टाचार कर देश को लुटने का काम किया है .भाजपा मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता विनय कुमार सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद रेलमंत्री थे. चाहते तो उसी समय रेल परियोजना पर कार्य शुरू कर सकते थे. बिहार के विकास भारत के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही कर सकते है. शिवहर में रेल परियोजना पर कार्य बहुत जल्द ही शुरू होगी. शिवहर की जनता के विश्वास पर हम खरे उतरेंगे.

रेल के मुद्दे पर राजनीति नहीं,साझा प्रयास की जरूरत: शिवहर: बिहार जनहित सेना के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ अनीश झा ने कहा कि रेल के मुद्दे पर सांसद व विधायक ही निशाने पर क्यों? पूर्व के सांसद विधायक अपनी जिम्मेवारी से पल्ला नहीं झाड़े. इस मुद्दे पर राजनीति की नहीं बल्कि साझा प्रयास की जरूरत है. शिवहर के युवा जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं.संगठित भी हो गये है. इसलिए रेल शिवहर को दीजिए या शिवहर से बाहर जाइये. इसका फैसला होकर रहेगा. कहा युवाओं की एकजुटता शिवहर को रेल से जोड़ने के लिए सरकार को बाध्य कर देगी.

Next Article

Exit mobile version