तरियानी प्रखंड में बिछेगा सड़कों का जाल

शिवहर : बेलसंड विधायक सुनीता सिंह चौहान की प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने कहा कि बेलसंड विधानसभा क्षेत्र के तरियानी प्रखंड में सड़कों का जाल बिछाया जायेगा. कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत वर्ष 2007 से लंबित सड़कों का कायाकल्प होगा. कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत दो करोड़ 44 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 1:48 AM

शिवहर : बेलसंड विधायक सुनीता सिंह चौहान की प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने कहा कि बेलसंड विधानसभा क्षेत्र के तरियानी प्रखंड में सड़कों का जाल बिछाया जायेगा.

कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत वर्ष 2007 से लंबित सड़कों का कायाकल्प होगा. कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत दो करोड़ 44 लाख की लागत से सरवरपुर से बेलिहया पथ का निर्माण होगा. जबकि तीन करोड़ 25 लाख की लागत से राजाडीह से खाजेपुर पथ का निर्माण कराया जाएगा.जबकि तीन करोड़ 47 लाख की लागत से सलेमपुर से कोठियां मोतनाजे तक की सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. पूर्व में इस सड़क का निर्माण नेपाली कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जाना था. किंतु कार्य में शिथिलता व काम नहीं कराये जाने के कारण कंपनी को काली सूची में विधायक के प्रयास से डाल दिया गया.
तब से इस सड़क का निर्माण लंबित था.किंतु बेलसड विधायक के भगीरथ प्रयास से इसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सरवरपुर पीडब्लूडी पथ से पोझिंया पोखर टोला हनुमान मंदिर तक 52 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कराया जाएगा. बताया कि बोचहां आरइओ पथ से पश्चिम टोला मांझी टोला होते हुए पचरा पोझिंया आरइओ पथ तक एक करोड़ 40 लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा.
कहा कि सुरगाहीं कोलसो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से सुरगाहीं टोला भीसा तक 70 लाख की लागत से सड़क बनेगा. जबकि सोनबरसा मेला से डोरा टोला तक तीन करोड़ पांच लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा.
पीएमजीएसवाइ मरम्मती मद् में औरा, पहाड़पुर, तुर्की, मरहल्ला डोरा टोला होते सरीफनगर तक एक करोड़ 46 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कराया जायेगा. जबकि ग्राम टोला सड़क संपर्क योजना के तहत सुरगाही महेंद्र महतो के घर से भीसा डेरा टोला तक 98 लाख नौ हजार की लागत से सड़क का निर्माण होगा. वही बेलहिंया विगू राय के घर से रामचंद्र राय के घर तक 55 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कराया जायेगा. उक्त सभी सड़क के निर्माण की अग्रतर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. निर्माण शीघ्र प्रारंभ कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version