अवैध नर्सिंग होम संचालन के मामले में डॉक्टर पर प्राथमिकी
पीएचसी प्रभारी के आवेदन पर पुपरी थाने में मामला दर्ज पुपरी : एसडीओ किशोर कुमार के निर्देश पर नगर के लोहिया भवन रोड में संचालित आदित्य अस्पताल सह नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ जितेंद्र प्रसाद राय के खिलाफ पुपरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुपरी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार […]
पीएचसी प्रभारी के आवेदन पर पुपरी थाने में मामला दर्ज
पुपरी : एसडीओ किशोर कुमार के निर्देश पर नगर के लोहिया भवन रोड में संचालित आदित्य अस्पताल सह नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ जितेंद्र प्रसाद राय के खिलाफ पुपरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुपरी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में डॉ राय पर अवैध रूप से नर्सिंग होम सह अस्पताल का संचालन करने का आरोप लगाया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि तीन सितंबर को दो महिलाओं का गलत तरीके से गर्भाशय का ऑपरेशन किये जाने की सूचना पर पुलिस -प्रशासन की टीम ने नाकेबंदी कर इस नर्सिंग होम में छापेमारी की थी.
इस दौरान कई अनियमितता पायी गयी थी. इसके आलोक में एसडीओ ने पीएचसी के प्रभारी को जांच का आदेश दिया. पीएचसी के चिकित्सक डॉ रंजय कुमार व प्रधान लिपिक सचिन कुमार ने मामले की जांच की थी.
इस दौरान नर्सिंग होम से चिकित्सक व कर्मी गायब पाये गये थे. चिकित्सक के टेबल पर एक सादा परची मिला था. जिस पर जितेंद्र प्रसाद राय व एमबीबीएस डिग्री लिखा पाया गया. उक्त परची को जब्त किया गया था. जांच रिपोर्ट के बाद एसडीओ के निर्देश पर प्राथमिकी हुई है.