25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानदेय बढ़ाने को लेकर छह को बैठक

आइसीडीएस संविदा कर्मी का मामला शिवहर : आइसीडीएस संविदा कर्मी के मानदेय बढ़ाने को लेकर समाज कल्याण विभाग के कार्यालय प्रकोष्ठ में छह नवंबर को एक बैठक आहुत की गई है. इस बाबत निदेशक आइसीडीएस द्वारा प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, प्रधान सचिव वित्त विभाग को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि सामान्य […]

आइसीडीएस संविदा कर्मी का मामला

शिवहर : आइसीडीएस संविदा कर्मी के मानदेय बढ़ाने को लेकर समाज कल्याण विभाग के कार्यालय प्रकोष्ठ में छह नवंबर को एक बैठक आहुत की गई है.
इस बाबत निदेशक आइसीडीएस द्वारा प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, प्रधान सचिव वित्त विभाग को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग पटना के संकल्प संख्या 2401 दिनांक 18 जुलाई 2007 के कंडिका चार में संविदा के आधार पर नियोजित कर्मी का देय पारिश्रमिक का निर्धारण विभागीय सचिव कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग एवं वित्त विभाग के संयुक्त सचिव के स्तर से अन्यून पदाधिकारी से गठित समिति द्वारा किये जाने का प्रावधान है.
आइसीडीएस संविदा कर्मी के संघ द्वारा बार बार पारिश्रमिक वृद्धि के लिये मांग की गयी है. वहीं उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका भी दायर की गयी है. जिसको लेकर छह नवंबर को प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग के अपने कार्यालय में छह नवंबर को दो बजे से इस विषय पर विचार विमर्श हेतु बैठक आहुत की गई है. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के जिला संयोजक हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि इस बैठक में संघ के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें