बागमती-लखनदेई के संगम पर लगा भव्य मेला
परसौनी : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दशकों से जारी परंपरा के तहत प्रखंड के गिसारा बाजार स्थित बागमती व लक्ष्मणा नदी के संगम स्थल उत्तरायणी लक्ष्मणा घाट पर भव्य मेले का आयोजन किया गया. जिसमें कठौर, मदनपुर, सुन्दरगांवा, धुरवार, फलहारी टोला, सरखौली व परसौनी सहित आसपास के इलाकों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने भाग […]
परसौनी : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दशकों से जारी परंपरा के तहत प्रखंड के गिसारा बाजार स्थित बागमती व लक्ष्मणा नदी के संगम स्थल उत्तरायणी लक्ष्मणा घाट पर भव्य मेले का आयोजन किया गया. जिसमें कठौर, मदनपुर, सुन्दरगांवा, धुरवार, फलहारी टोला, सरखौली व परसौनी सहित आसपास के इलाकों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
लोगों ने संगम में स्नान कर पूजा-अर्चना की. उधर, परशुरामपुर, मुशहरी, परसौनी, कोरा, कन्हौली व रमुनी स्थित बागमती नदी के विभिन्न घाटों पर भी श्रद्धालुओं ने स्नान कर श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की. विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र बल तैनात रहे.
प्रसिद्ध इच्छावती मेले का हुआ आगाज
सोनबरसा . भारत-नेपाल सीमा के झीम नदी तट पर शनिवार को प्रसिद्ध व ऐतिहासिक इच्छावती मेले का आगाज हुआ. जिसमें भारत-नेपाल के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मेले में प्रखंड के बसतपुर, चिलरा, जयनगर, परछहिया, दलकवा, नरकटिया, पकरिया, पुरन्दाहा व राजबाड़ा सहित नेपाल के भेलही, बैलबांस, हरिपुरवा, सखुआवा नोकईलवा, बसतपुर व परसा सहित दो दर्जन गांव के महिला पुरुष व बच्चों ने पवित्र झीम नदी में स्नान कर पूजा अर्चना की. वहीं मेले का लुत्फ उठाया. मेले विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक मनोरंजन कुमार, अनिल कुमार भगत, बबलू कुमार, राजदेव पाल व महिला तथा पुरुष सशस्त्र बल तैनात है.
हनुमान मंदिर में टाइल्स लगाने की घोषणा : सुप्पी . समाजसेवी संतोष कुमार पाठक उर्फ अंटू जी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के बरहरवा, जमला व परसा समेत अन्य गांवों का भ्रमण करते हुए पकड़ी स्थित हनुमान मंदिर का जायजा लेते हुए मंदिर में टाइल्स लगाने की घोषणा की. इसके साथ ही ढेंग बरहरवा बाजार स्थित काली मंदिर पहुंच कर मंदिर में लगाये जा रहे टाइल्स की जानकारी ली. मौके पर भाजपा मंडल के प्रखंड अध्यक्ष राकेश झा, राजन पाठक, हेमंत मिश्र, टिल्लू कुमार व त्रिभुवन प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.