प्रतिभाशाली युवाओं को मंच प्रदान करता है महोत्सव: डीएम

कार्यक्रम. गांधी नगर भवन में युवा महोत्सव का आयोजन शिवहर : स्थानीय गांधी नगर भवन में युवा महोत्सव 2017 का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम राजकुमार, एडीएम मनन राम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी गिरीजेश कुमार व पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी ने दीप प्रज्जवलित करके किया. मौके पर डीएम ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 6:29 AM

कार्यक्रम. गांधी नगर भवन में युवा महोत्सव का आयोजन

शिवहर : स्थानीय गांधी नगर भवन में युवा महोत्सव 2017 का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम राजकुमार, एडीएम मनन राम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी गिरीजेश कुमार व पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी ने दीप प्रज्जवलित करके किया.
मौके पर डीएम ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को भी युवा महोत्सव मंच प्रदान करता है. इस कार्यक्रम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी हुई प्रतिभाएं आगे आती है. यह कार्यक्रम प्रतिभाओं की तलाशने, तराशने व उसे मंच प्रदान करने में सकारात्मक भूमिका अदा करती है. कहा कि पिछले तीन वर्षों में जिला के प्रतिभाओं में निखार आया है.
उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि वे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराये. ऐसे प्रतिभाओं के सहयोग को जिला प्रशासन आगे रहेगा.मौके पर एडीएम मनन राम ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं. संसाधनों की कमी व मंच के अभाव में प्रतिभाएं अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पा रही थी. किंतु युवा उत्सव कार्यक्रम से उन्हें मंच व अवसर मिला है.
उन्होंने कहा कि जिले के प्रतिभागी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराएं. इसका शुभकामना देते हैं. पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी ने कहा कि जिले की लोक संस्कृति काफी विकसित रही है. इस तरह के कार्यक्रम से गांव की प्रतिभाएं ,खासकर बालिकाओं के प्रतिभाओं में निखार हो रहा है. आज वे बालकों के साथ कदम से कदम मिलकर चलने को तैयार है. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनिल कुमार सिंह ने किया.
निर्णायक मंडल में थे शामिल: युवा महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभागियों के चयन के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया था. जिसमें पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी, नवोदय के संगीत शिक्षक अजय कुमार सिंह को शामिल किया गया था. उक्त निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों का चयन किया. चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
12 विधाओं में प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति
युवा महोत्सव के दौरान प्रतिभागियों ने 12 विधाअों में अपनी प्रस्तुति दी. जिसमें एकल गान, समूह गान, समूह लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य (कत्थक,ओड़सी, भारतनाट्यम, मणिपूरी, कुचीपुरी) शास्त्रीय गायन,शास्त्रीय वादन( सितार,गिटार,तबला बांसूरी,वीणा,मृदंगम)हारमोनियम वादन, चित्रकला मुर्तिकला, हस्तशिल्प की प्रस्तुति प्रतिभागियों ने दी. यह कार्यक्रम दो दिवसीय है. जिसमें एकांकी, वक्तृता, लोक गाथा की भी प्रस्तुति दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version