पिपराही में एक गिरफ्तार
शिवहर : पिपराही थाना पुलिस ने 58 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ कारोबारी अंबाकला निवासी महेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर अंबाकला गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुआल में छूपा कर रखा हुआ नेपाली देशी शराब 300 एमएल की 58 बोतल को बरामद […]
शिवहर : पिपराही थाना पुलिस ने 58 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ कारोबारी अंबाकला निवासी महेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर अंबाकला गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुआल में छूपा कर रखा हुआ नेपाली देशी शराब 300 एमएल की 58 बोतल को बरामद किया है. इस बाबत अभियुक्त के विरूद्ध बिहार मद्य निषेद उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसकी जानकारी डीएसपी मुख्यालय जगदानंद ठाकुर व थानाध्यक्ष पिपराही देव कुमार तिवारी के द्वारा दी गयी है. छापेमारी में पुअनि महेश्वर प्रसाद,सअनि अजेश कुमार सिंह सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.