11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ राहत में अनियमितता के खिलाफ राजग ने दिया धरना

वक्ताओं ने कहा, भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं अधिकारी व कर्मचारी पुपरी : बाढ़ राहत वितरण में बरती गयी अनियमितता, किसानों को कृषि अनुदान का लाभ, अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय से भ्रष्टाचार मिटाने, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं के संचालन में अनियमितता समेत 14 सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय पर […]

वक्ताओं ने कहा, भ्रष्टाचार में डूबे

हुए हैं अधिकारी व कर्मचारी
पुपरी : बाढ़ राहत वितरण में बरती गयी अनियमितता, किसानों को कृषि अनुदान का लाभ, अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय से भ्रष्टाचार मिटाने, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं के संचालन में अनियमितता समेत 14 सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय पर राजग के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया.
अध्यक्षता भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष संदीप ठाकुर व संचालन लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष मो अशरफ अली पप्पू ने किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अनुमंडल, प्रखंड व अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है. बिना अवैध राशि दिये कोई कार्य नहीं होता है. विगत दिनों आयी प्रलयंकारी बाढ़ के बाद राहत पैकेट व राशि के वितरण में भारी अनियमितता बरती गयी. प्रभावित लोगों को नजरअंदाज कर अपने करीबी व संबंधियों को लाभ पहुंचाया गया.
हजारों की संख्या में पीड़ित परिवार राहत से वंचित है, पर उसे देखने वाला कोई नहीं है.
वहीं, कई परिवार में सभी सदस्यों के नाम से राहत दिलाया गया, जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय स्तर पर सभी विभागों व कार्यालयों की ऐसी ही स्थिति है. अधिकारी व कर्मी भ्रष्टाचार के आकंठ तक डूबे हुए हैं. सीडीपीओ कार्यालय हो या स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, जनवितरण या राजस्व कार्यालय. बाद में एक शिष्टमंडल एसडीओ की अनुपस्थिति में कार्यपालक दंडाधिकारी विनयचंद्र झा को मांग पत्र सौंपा. धरना स्थल पर हम पार्टी के जिलाध्यक्ष रामस्नेही पांडेय, भाजपा नेता धर्मेंद्र मंडल, राकेश पाठक, राजीव कुमार, रामसिंघासन राय, शत्रुघ्न ठाकुर, रामश्रेष्ठ ठाकुर, विजय लाल कर्ण, नारायण पासवान व देवेंद्र चौधरी समेत अन्य ने अपने विचार प्रस्तुत किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें