11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 करोड़ 96 लाख उपावंटित

राहत तरियानी प्रखंड को सबसे अधिक छह करोड़ 64 लाख व डुमरी कटसरी प्रखंड को सबसे कम एक करोड़ 82 लाख की राशि उपावंटित शिवहर : डीएम राजकुमार के द्वारा किसानों के खाते में फसल क्षति अनुदान व डीजल अनुदान भेजने की समय सीमा 30 नवंबर निर्धारित किये जाने के बाद प्रखंड कृषि कार्यालयों में […]

राहत

तरियानी प्रखंड को सबसे अधिक छह करोड़ 64 लाख व डुमरी कटसरी प्रखंड को सबसे कम एक करोड़ 82 लाख की राशि उपावंटित
शिवहर : डीएम राजकुमार के द्वारा किसानों के खाते में फसल क्षति अनुदान व डीजल अनुदान भेजने की समय सीमा 30 नवंबर निर्धारित किये जाने के बाद प्रखंड कृषि कार्यालयों में कार्य तेजी से जारी है.
जिला कृषि पदाधिकारी विष्णु देव रंजन के हवाले से कृषि निरीक्षक जय नारायण झा ने बताया कि प्रखंडों में फसल क्षति अनुदान की राशि 24 करोड़ 96 लाख वितरण के लिये उपावंटित कर दी गयी है. बताया कि शिवहर प्रखंड को छह करोड़ 10 लाख, पिपराही प्रखंड को छह करोड़ 30 लाख, पुरनहिया प्रखंड को चार करोड़ 10 लाख, तरियानी को छह करोड़ 64 लाख व डुमरी कटसरी प्रखंड को एक करोड़ 82 लाख उपावंटित की गयी है. कहा कि किसानों के खाते में राशि भेजने के लिये अग्रेतर प्रक्रिया जारी है.
वहीं डुमरी कटसरी प्रखंड में 470 आवेदन फसल क्षति अनुदान हेतु प्राप्त किये गये थे. जबकि शिवहर प्रखंड में 23 सौ आवेदन प्राप्त किये गये थे. कहा कि शेष तीन प्रखंड तरियानी, पुरनहिया व पिपराही में आवेदनों की जांच के लिये सीधे सीओ के पास भेज दिया गया. जिससे आवेदनों की कूल संख्या अभी तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
डीजल अनुदान में शिवहर प्रखंड चल रहा आगे
डीएम के निर्देश के बाद किसानों के खाते में डीजल अनुदान भेजने की अग्रेतर प्रक्रिया जारी है. शिवहर प्रखंड में सामान्य वर्ग में नौ लाख 11 हजार 400, अनुसूचित जाति वर्ग में एक लाख 75 हजार 660 व अनुसूचित जनजाति कोटि में 10 हजार 960 रुपये उपावंटित किये गये.
जिसके विरुद्ध नौ लाख दो हजार 676 रुपये का बिल पास हो गया. किसानों के खाते में राशि भेजने के मामले में शिवहर प्रखंड आगे चल रहा है. जबकि पुरनहिया प्रखंड का मामला अभी कोषागार तक ही पहुंचा है.
कृषि निरीक्षक ने बताया पुरनहिया प्रखंड में डीजल अनुदान की राशि सात लाख 16 हजार 520 सामान्य वर्ग के लिए, अनुसूचित जाति वर्ग में एक लाख 40 हजार 200 व अनुसूचित जनजाति मद में आठ हजार 620 रुपये की राशि उपावंटित की गयी है. पिपराही प्रखंड में सामान्य वर्ग में नौ लाख 96 हजार 240, अनुसूचित जाति मद में एक लाख 92 हजार व अनुसूचित जाति मद में11 हजार 990 रुपये उपावंटित किये गये हैं.
डुमरी कटसरी प्रखंड में सामान्य वर्ग में सात लाख 27 हजार 440, अनुसूचित जाति मद में एक लाख 38 हजार 100 अनुसूचित जाति मद में 8 हजार 750 की राशि उपावंटित की गयी है. जबकि प्रखंड में सामान्य वर्ग में 14 लाख 36 हजार 400, अनुसूचित जाति वर्ग में 2 लाख 76 हजार 840 व अनुसूचित जनजाति मद में 17 हजार 280 की राशि उपावंटित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें