बीडीओ प्रकोष्ठ में घुस कर किया था दुर्व्यवहार
पुपरी : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख चंद्रकला देवी की अध्यक्षता में हुई.
इस दौरान जीविका के क्रिया कलाप व रोजगार सृजन, स्थानीय पीएचसी में बरती जा रही अनियमितता व बाहरी कर्मचारियों से इलाज करवाने, पीएचसी में चिकित्सक की दैनिक उपस्थिति पंजी नहीं होने, प्रभारी बीडीओ सह सीओ लवकेश कुमार के प्रकोष्ठ में घुस कर दुर्व्यवहार व जान से मारने की धमकी देने, मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना नल- जल व शौचालय निर्माण के लंबित भुगतान समेत अन्य बिंदुओं पर विचार- विमर्श किया गया.
बीडीओ के साथ दुर्व्यवहार के आरोपित को अब तक गिरफ्तार नहीं किये जाने पर सवाल उठाया गया. वहीं, सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पीएचसी में व्याप्त अनियमितता को लेकर 30 नवंबर के बाद कभी भी आंदोलन व बाजार बंदी का आह्वान किया जा सकता है.
बैठक में उक्त मामले के अनुसंधानकर्ता व एक दफादार की संदेहास्पद कार्यशैली पर कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में बीडीओ सह सीओ लवकेश कुमार, पीएचसी प्रभारी डाॅ सुरेंद्र कुमार, जिला पार्षद श्रीनाथ राय, मुखिया संतोष कुमार सिंह, जवाहर साह, माधो राम, शबनम प्रवीण, राजदेव राय, माधुरी देवी, उपप्रमुख मो सगीर, पंसस अरविंद चौधरी, सुमित्रा देवी, अनिल झा समेत अन्य मौजूद थे.
बिजली चोरी की प्राथमिकी
पुपरी . विद्युत चोरी के आरोप में जेइ संतोष कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें मो सोहेल को आरोपित करते हुए 1.35 लाख के विद्युत चोरी का दावा करते हुए जुर्माना की गयी है.
कहा गया है कि ससमय जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.