विषाक्त भोजन से तीन लोगों की मौत, घर में कोहराम
पुरनहिया, शिवहरः प्रखंड के वसंतपट्टी गांव में बुधवार की रात एक परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा. महज चार घंटे के अंतराल पर एक एक कर तीन लोगों ने उलटी करने के बाद दम तोड़ दिया. मृतकों में घर का मुखिया रामसेवक सहनी(60 वर्ष), पत्नी सुनयना देवी(55 वर्ष) एवं पोती रेखा कुमारी(छह वर्ष) शामिल […]
पुरनहिया, शिवहरः प्रखंड के वसंतपट्टी गांव में बुधवार की रात एक परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा. महज चार घंटे के अंतराल पर एक एक कर तीन लोगों ने उलटी करने के बाद दम तोड़ दिया.
मृतकों में घर का मुखिया रामसेवक सहनी(60 वर्ष), पत्नी सुनयना देवी(55 वर्ष) एवं पोती रेखा कुमारी(छह वर्ष) शामिल है. सभी की मौत खाना खाने के दो से चार घंटा के अंतराल पर हुई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है. इन मौतों को लेकर तरह तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. कोई इसे दैवी कहर बता रहा है तो कोई फूड प्वाइजनिंग.
गुरुवार की अहले सुबह तीनों की अंत्येष्टि कर दी गयी. परिवार के लोग घटना के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बता रहे हैं. मौके पर बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, सीओ देवेंद्र कुमार झा, थानाध्यक्ष जयकिशोर कुमार पहुंच कर परिजन तथा पास-पड़ोस के लोगों से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त किया. बीडीओ ने बताया कि मेडिकल टीम को इसकी सूचना दे दी गयी है. किस परिस्थिति में मौत हुई है, यह जांच के बाद हीं स्पष्ट हो पायेगा. वैसे शव की अंत्येष्टि होने के कारण भी जांच में समस्या हो सकती है. उधर ग्रामीणों ने बताया कि जिस टोला में यह मौत हुई है, वहां का कुछ घरों में चेचक का प्रकोप है.