परिवाद दायर के बाद सहारा ने किया भुगतान

शिवहर : जिले के नगर पंचायत वार्ड 10 के तिलोत्तमा देवी जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिवहर के कार्यालय में परिवाद दिया गया कि इनके द्वारा सहारा इंडिया बैंक शिवहर बुकिंग आइडी नंबर 21084700016 द्वारा मो 55300.00 55 हजार तीन सौ को सहारा गोल्ड स्कीम में दिनांक 24 मई को पांच वर्ष के लिये जमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 6:23 AM

शिवहर : जिले के नगर पंचायत वार्ड 10 के तिलोत्तमा देवी जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिवहर के कार्यालय में परिवाद दिया गया कि इनके द्वारा सहारा इंडिया बैंक शिवहर बुकिंग आइडी नंबर 21084700016 द्वारा मो 55300.00 55 हजार तीन सौ को सहारा गोल्ड स्कीम में दिनांक 24 मई को पांच वर्ष के लिये जमा किया गया. जो दिनांक 24 मई 2017 को परिपक्व हो गया. परंतु सहारा इंडिया शिवहर के शाखा प्रबंधक द्वारा अभी तक उनका भुगतान नहीं किया गया एवं भुगतान के लिये टालमटोल किया जा रहा है.

उक्त परिवाद पत्र के आलोक में शाखा प्रबंधक सहारा इंडिया बैंक शिवहर को नोटिस निर्गत करते हुए अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया. शाखा प्रबंधक ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि फंड की कमी के कारण अभी तक भुगतान पूरा नहीं हुआ है. सुनवाई के पश्चात इन्हें निर्देश दिया गया कि परिवादी को दे राशि का नियमानुसार भुगतान कर दें. इस कार्य के लिए शाखा प्रबंधक सहारा इंडिया बैंक शिवहर ने समय की मांग की है चित्र में भी दिया गया .

वार्ड की सुनवाई विभिन्न तिथि को की गयी आज सुनवाई के क्रम में अंतर शाखा प्रबंधक सहारा इंडिया बैंक शिवहर ने परिवादी तिलोत्तमा देवी पति अभय कुमार को देख कुल राशि 88621.00 रुपये चेक के माध्यम से भुगतान किया गया. इस प्रकार परिवादी तिलोत्तमा देवी के परिवार का निवारण किया गया.

Next Article

Exit mobile version