सड़क दुर्घटना. सुरसंड-पुपरी हाइवे पर देर शाम हुृई घटना
Advertisement
बस व बाइक की टक्कर में अधेड़ की मौत
सड़क दुर्घटना. सुरसंड-पुपरी हाइवे पर देर शाम हुृई घटना मृतक की पहचान बारा गांव निवासी भाग्यनारायण राय के रूप में हुई एक अन्य व्यक्ति गंभीर सुरसंड : थाना क्षेत्र के विररख व बघाड़ी गांव के बीच सुरसंड-पुपरी हाइवे पर मंगलवार की देर शाम बस व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार की घटनास्थल पर […]
मृतक की पहचान बारा गांव निवासी भाग्यनारायण राय के रूप में हुई
एक अन्य व्यक्ति गंभीर
सुरसंड : थाना क्षेत्र के विररख व बघाड़ी गांव के बीच सुरसंड-पुपरी हाइवे पर मंगलवार की देर शाम बस व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. जबकि बाइक पर पीछे बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी भाग्यनारायण राय (55) के रूप में हुई है. गंभीर रूप से जख्मी की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी रामजगत कुमार के रूप में की गयी है. जख्मी रामजगत को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया,
जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना मिलते हीं प्रभारी थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम व दारोगा जेके सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त लाठ ट्रांसपोर्ट की पांचाली बस(बीआर 30पी 7767) व होंडा साइन बाइक(बीआर 30क्यू 7075) को जब्त कर लिया. उक्त बस स्थानीय कमल दास बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं को मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण कराकर सुरसंड लौट रही थी. समाचार लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजी जा सकी थी.
चुनाव प्रचार में लगी वाहन पलटी, बाल-बाल बचे सवार : बैरगनिया .
सीमापार नेपाल के रौतहट जिले के गौर-पिपरा बाजार सड़क खंड में चुनाव प्रचार में लगी एक भारतीय स्कार्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि गाड़ी पर सवार सभी सवार सुरक्षित बच गये. गौर के डीएसपी नवीन कृष्ण भंडारी ने बताया कि राजपा प्रत्याशी के प्रचार में लगी स्कार्पियो वाहन नंबर बीआर 30 जे-4321 एक बाइक को बचाने के क्रम में पथरा गांव के समीप पलटी गयी. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं चालक मौके से फरार होने में सफल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement