नशे की हालत में पांच गिरफ्तार
छापेमारी. सोनबरसा पुलिस ने शराब के िखलाफ चलाया अभियान आरोपितों काे पुलिस ने भेजा जेल सोनबरसा/सुप्पी : सोनबरसा थाने की पुलिस ने पुलिस ने गुरुवार की देर शाम गश्ती के दौरान शराब के नशे में धुत चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि गिरफ्तार शराबियों में दरबार लालबंदी निवासी […]
छापेमारी. सोनबरसा पुलिस ने शराब के िखलाफ चलाया अभियान
आरोपितों काे पुलिस ने भेजा जेल
सोनबरसा/सुप्पी : सोनबरसा थाने की पुलिस ने पुलिस ने गुरुवार की देर शाम गश्ती के दौरान शराब के नशे में धुत चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि गिरफ्तार शराबियों में दरबार लालबंदी निवासी जगदीश सदा के पुत्र सिकंदर सदा, पकडिया गांव निवासी विंदेश्वर दास के पुत्र गौरीशंकर दास, बेला थाना क्षेत्र के डामी गांव निवासी हरख दास के पुत्र मुकेश दास व धनहा गांव निवासी उपेंद्र मलिक के पुत्र हरिकांत मलिक शामिल है. चारों शराबियों को ब्रेथलाइजर मशीन से जांच कर उत्पाद अधिनियम के धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.
उधर सुप्पी सहायक थाने की पुलिस ने बागमती पुल के पास से शराब के नशे में धुत युवक को पकड़ा है. उसकी पहचान बैरगनिया थाना के अशोगी गांव निवासी मुन्ना जायसवाल के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि उत्पाद एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बैरगनिया . स्थानीय थाने की पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो पियक्कड़ को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार पियक्कड़ की पहचान नगर पंचायत के वार्ड नवंबर 10 धर्मशाला रोड के रविराज व वार्ड नवंबर 16 के भकुरहर निवासी सेराज खान के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि गश्ती पर गयी पुलिस ने दोनों को धर्मशाला रोड बैरगनिया में शराब के नशे में हंगामा करने के दौरान गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों पियक्कड़ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
सुरसंड . भिट्ठा ओपी पुलिस ने शुक्रवार को भिट्ठामोड़ बस स्टैंड से 35 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के चपौर गांव निवासी शिवलाल राठौर के पुत्र रंजीत राठौर व बिरजू राठौर के पुत्र मिथिलेश राठौर के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
तरियानी. थाना क्षेत्र अंतर्गत समकालीन अभियान के दौरान राजाडीह से नशा की हालत में राजीव कुमार राजाडीह निवासी व बराही निवासी रामबाबू सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसकी पुष्टि थाना अध्यक्ष गोरख राम ने की है.