किसानों की आमदनी को दोगुनी करना सरकार का लक्ष्य

पुपरी : स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र, बलहा मकसूदन में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर फसल संगोष्ठी का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि सह स्थानीय सांसद रामकुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि राम किशोर राय, डीएओ आरके राय व सचिव सुदिष्ट कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सांसद श्री शर्मा ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2017 6:24 AM

पुपरी : स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र, बलहा मकसूदन में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर फसल संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

उद्घाटन मुख्य अतिथि सह स्थानीय सांसद रामकुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि राम किशोर राय, डीएओ आरके राय व सचिव सुदिष्ट कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सांसद श्री शर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य वर्ष 2019 तक देश के किसानों की आमदनी दोगुनी करने का है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार लाना होगा.
इसके लिए मिट्टी जांच तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड का निर्माण काफी आवश्यक है. कहा कि इससे मिट्टी की सही स्थिति की जानकारी हो पायेगी और किसान सही मात्रा में खाद व उर्वरक का प्रयोग कर सकेंगे. कहा कि किसानों द्वारा अत्यधिक रसायनिक खाद का उपयोग करने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति काफी कम हो गयी है जिससे किसान लागत के अनुपात में उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं. किसानों को मिट्टी की जांच कराकर रिपोर्ट के आधार पर ही संतुलित मात्रा में जैविक खाद व रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करना चाहिए. डीएओ आरके राय ने कहा कि किसानों को अपनी आमदनी दोगुनी करने के लिए उन्हें कृषि प्रणाली में सुधार करने की जरूरत है.
इसके तहत प्रत्येक वर्ष दलहनी फसलों की खेती जरूरी है, ताकि खेतों में नाइट्रोजन का स्थिरीकरण हो सके और रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग में कमी आ सके. कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डॉ राम ईश्वर प्रसाद, पशु चिकित्सा वैज्ञानिक डॉ किंकर कुमार, उद्यान वैज्ञानिक मनोहर पंजीकार व फसल वैज्ञानिक सच्चिदानंद प्रसाद ने भी किसानों को आमदनी बढ़ाने के संबंध में कई अहम जानकारियां दी. तकनीकी सत्र के बाद सांसद श्री शर्मा व सचिव श्री कुमार ने किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से करीब एक हजार से भी अधिक किसानों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के सफल संचालन में बृज भूषण मिश्रा, राकेश कुमार, सिकंदर राय, राजू कुमार व अभिराम समेत अन्य ने सराहनीय योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version