243. 72 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
शिवहर/तरियानी : मुख्यमंत्री ने सुरगाहीं कार्यक्रम स्थल से रिमोट कंट्रोल से जिले में 25 करोड़ 66 लाख 32 हजार की 11 योजनाओं का उद्घाटन किया. जबकि 218 करोड़ 06 लाख 13 हजार 144 रुपये की 41 योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने सुरगाहीं वार्ड तीन में हर घर नल योजना का उद्घाटन किया. […]
शिवहर/तरियानी : मुख्यमंत्री ने सुरगाहीं कार्यक्रम स्थल से रिमोट कंट्रोल से जिले में 25 करोड़ 66 लाख 32 हजार की 11 योजनाओं का उद्घाटन किया. जबकि 218 करोड़ 06 लाख 13 हजार 144 रुपये की 41 योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने सुरगाहीं वार्ड तीन में हर घर नल योजना का उद्घाटन किया.
पुस्तक का किया विमोचन
सभा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शिवहर जिला प्रगति के पथ पर जिला प्रशासन की पुस्तक का विमोचन किया. जिसमें विभिन्न विभागों के प्रगति प्रतिवेदन है. जबकि इस दौरान मुख्यमंत्री शिवहर पुलिस एक नजर स्मारिका का विमोचन किया. इस पुस्तक में शिवहर पुलिस द्वारा नक्सल मुक्त, शराब मुक्त करने के दिशा में किये गये कार्य की प्रगति रिपोर्ट है.
वार्ड तीन का किया भ्रमण
मुख्यमंत्री ने सुरगाहीं वार्ड तीन लक्ष्मी पासवान के घर वाली गली में गली नली पक्कीकरण व हर घर नल का जल योजना का जायजा लिया. इसके पूर्व उद्घाटन स्थल पर स्थानीय मुखिया मो. आजम उर्फ तारा ने गुलदस्ता व माला पहनाकर स्वागत किया.