लहान में बम-विस्फोट, तीन लोग जख्मी

निबंधन कार्यालय के बाहर विस्फोट से मची अफरातफरी बैरगनिया : सीमा पार नेपाल के सिरहा जिला मुख्यालय लहान स्थित निबंधन कार्यालय के पास शुक्रवार को प्रेशर कुकर बम-विस्फोट में पिता-पुत्र समेत तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी सिरहा नगरपालिका के वार्ड नंबर 11 के राजकुमार पासवान, पुत्र रौशन पासवान व कातिब पवन पासवान को जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 4:47 AM

निबंधन कार्यालय के बाहर विस्फोट से मची अफरातफरी

बैरगनिया : सीमा पार नेपाल के सिरहा जिला मुख्यालय लहान स्थित निबंधन कार्यालय के पास शुक्रवार को प्रेशर कुकर बम-विस्फोट में पिता-पुत्र समेत तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी सिरहा नगरपालिका के वार्ड नंबर 11 के राजकुमार पासवान, पुत्र रौशन पासवान व कातिब पवन पासवान को जिला अस्पताल लहान में भर्ती कराया गया है.

जहां गंभीर रूप से जख्मी पवन पासवान की हालत नाजुक बनी हुई है. सिरहा के एसपी शेखर कोइराला ने बताया कि शुक्रवार को दिन के करीब दो बजे निबंधन कार्यालय के पास हुए प्रेशर कुकर बम-विस्फोट में तीनों जख्मी हो गये, वहीं कार्यालय का दीवार टूट कर गिर गया. बम-विस्फोट की घटना के बाद लहान में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

नेपाल के मधेस में सक्रिय सशस्त्र समूह तराई जनतांत्रिक मुक्ति मोरचा (क्रांतिकारी) के अध्यक्ष जयकृष्ण गोइत ने बम विस्फोट की जिम्मेवारी ली है. गोइत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बम-विस्फोट की जिम्मेवारी लेते हुए कहा है कि निबंधन कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ यह विस्फोट किया गया है.

अगर इसके बावजूद भी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होगा तो इससे बड़ी घटना को अंजाम दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version