15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल में संचािलत नहीं हो सका पंचायत सरकार भवन गड़हिया पंचायत

पूर्व सांसद अनवारुल हक ने भवन का शिलान्यास 22 फरवरी 2015 एवं 16 फरवरी 2016 को किया था उद्घाट शिवहर) : जिले के माली पोखरभिंडा स्थित गड़हिया गांव में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन शोभा की वस्तु बन कर रह गया है. करीब 90 लाख की लागत से बना पंचायत सरकार भवन उद्देश्य में विफल है. […]

पूर्व सांसद अनवारुल हक ने भवन का शिलान्यास 22 फरवरी 2015 एवं 16 फरवरी 2016 को किया था उद्घाट

शिवहर) : जिले के माली पोखरभिंडा स्थित गड़हिया गांव में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन शोभा की वस्तु बन कर रह गया है. करीब 90 लाख की लागत से बना पंचायत सरकार भवन उद्देश्य में विफल है.

पूर्व सांसद अनवारुल हक ने 52 डिसमिल जमीन इसके निर्माण के लिए दिया था. 22 फरवरी 2015 को पूर्व सांसद द्वारा इसका शिलान्यास किया गया. जब पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो रहा था तो ग्रामीण आशान्वित थे कि अब उन्हें आवासीय जाति व अन्य कागजात बनवाने के लिए प्रखंड मुख्यालय का दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. वही पूर्व सांसद का सपना था कि इस पंचायत सरकार भवन के निर्माण से उनके पंचायत के लोगों को लाभ होगा. विकास को गति मिलेगी. पंचायती राज गठन का उद्देश्य पूरा होगा.
अपने लिए ग्रामवासी योजनाओं का चयन व प्रस्ताव पारित पंचायत सरकार भवन में बैठकर कर सकेंगे. किंतु प्रशासनिक अनदेखी व उदासीनता के कारण पंचायती राज गठन के उद्देश्य व पूर्व सांसद श्री हक का सपना अधूरा रह गया है. जिससे गांव के लोगों में क्षोभ व्याप्त है.
चौंकाने वाली बात है कि इस पंचायत भवन का उद्घाटन भी पूर्व सांसद अनवारुल हक द्वारा 16 फरवरी 2016 को वर्ष पूर्व किया गया था. किंतु आज तक इसमें कार्य संचालित नहीं हो सका है. फिलहाल हालत है कि यह भवन परिसर चाहरदिवारी के अभाव में पशुओं का चारागाह बना है. ग्रामीण धान का पुआल परिसर में रखकर उसका अतिक्रमण कर रखे हैं.
ग्राम कचहरी के नियमित संचालन की आशा नहीं हो पायी पूरी
पूर्व सांसद के भाई इजहारुल हक ने कहा कि जिस उद्देश्य से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया. उसका उद्देश्य पूरा नहीं हो सका है. प्रशासनिक उपेक्षा के कारण यह पंचायत सरकार भवन नकारा साबित हो रहा है. इस पंचायत सरकार भवन में एक भी कर्मी दिखाई नहीं देते हैं. ग्रामीण वार्ड 12 के वार्ड सदस्य मो. जैयद, मो. मुर्तजा, मो. मसलहुद्दीन, मो. अबूलैस अख्तर का कहना है कि प्रशासनिक उपेक्षा के कारण पंचायत सरकार भवन में कार्य संचालित नहीं हो सका है. कहा कि जब इसका निर्माण हो रहा था. तब ग्रामीणों में आशा जगी कि अब जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा यहां उपलब्ध होगी. नियमित रूप में ग्राम कचहरी लगेगी.
जिसमें आपसी विवाद का सस्ता व सुलभ निपटारा होगा. पंचायत की समस्या पर ससमय बैठक संभव होगी. जाति,आवासीय प्रमाण पत्र के लिए प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. जमीन संबंधी विवाद का निपटारा, राजस्व वसूली व अन्य काम का निपटारा सुलभ होगा. किंतु इस पंचायत सरकार भवन में कार्य शुरू नहीं किये जाने से लोगों के आशा पर पानी फिर गया है. इससे विकास कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
कहते हैं प्रमुख
प्रखंड प्रमुख भोला साह ने कहा कि इस पंचायत सरकार भवन को चालू करने को लेकर डीडीसी मो. वारिस खान से मुलाकात कर उनसे इसे संचालित करने का आग्रह किया है.
भोला साह, प्रखंड प्रमुख
कहते हैं मुखिया: मुखिया डोमा साह ने कहा पंचायत सरकार भवन चालू कराने हेतु एक लाख रुपये की फर्नीचर व अन्य सामग्री क्रय की गयी है. शीघ्र ही पंचायत सरकार भवन में कार्य प्रारंभ हो जायेगा.
डोमा साह, मुखिया
कहते हैं पैक्स अध्यक्ष व पूर्व जिप सदस्य
पैक्स अध्यक्ष मो. मुस्तफा व पूर्व जिप सदस्य इजहारुल हक ने कहा कि पूर्व डीडीसी इंदू सिंह से उन्होंने पंचायत सरकार भवन के कार्य संचालित करने की मांग की थी. किंतु प्रशासनिक अनदेखी बरकरार रही. कहा कि पूर्व सांसद स्वर्गीय अनवारुल हक ने लाखों का जमीन दान किया था. उनका सपना था कि इसके निर्माण से गांधी जी के ग्राम्य स्वराज का सपना पूरा होगा. समस्याओं के मकड़जाल में उलझे पंचायत वासी को राहत मिलेगी. किंतु इसके चालू नहीं होने से पूर्व सांसद का सपना टूटता हुआ दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें