तेज हथियार से किशोर की हत्या, प्राथमिकी
चिरैयाः थाना क्षेत्र के रामपुर चुड़िहरवा गांव में सोमवार की रात अज्ञात व्यक्तियों ने एक 16 वर्षीय किशोर की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. मृतक योगी यादव के पुत्र कमलेश कुमार है. जो दशम वर्ग का छात्र था. कमलेश के छह भाई व बहन एक है. जबकि पिता किसान है. हत्यारों ने […]
चिरैयाः थाना क्षेत्र के रामपुर चुड़िहरवा गांव में सोमवार की रात अज्ञात व्यक्तियों ने एक 16 वर्षीय किशोर की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. मृतक योगी यादव के पुत्र कमलेश कुमार है. जो दशम वर्ग का छात्र था. कमलेश के छह भाई व बहन एक है. जबकि पिता किसान है. हत्यारों ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने के नियत से मृतक किशोर को मंदिलवा व चुड़िहरवा गांव के बीच सरेह में फेंक दिया.
घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार व सैफ के जवान पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेना चाहा, लेकिन गुस्साये ग्रामीणों ने शव को उठाने से मना कर दिया और श्वानदस्ता बुलाने की मांग करने लगे. बाद में समाजसेवी अच्छे लाल यादव की पहल पर शव को उठने दिया गया. शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.
इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोर की हत्या किसी और जगह की गयी है, लेकिन उसे साक्ष्य मिटाने के लिए शव को यहां फेंक दिया गया है. क्योंकि शव बरामदगी स्थल पर खून के धब्बे नहीं थे. जबकि कपड़े खून से सना हुआ था. वहीं, मृतक के पिता योगी यादव के बयान पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक के पिता ने बताया है कि वह प्रत्येक दिन की भांति शाम को खाना खाकर घर में सो जाता था, लेकिन उसकी हत्या कैसे हुई यह रहस्यमय है. थानाध्यक्ष ने कहा कि यह बहुत कठिन बिंदु है. इसकी जांच की जा रही है.