जिले में 87 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाने की तैयारी
21 जनवरी को कार्यक्रम होना है आयोजितप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन […]
21 जनवरी को कार्यक्रम होना है आयोजित
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में 21 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव शृंखला की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी.
इसमें बताया गया कि जिले में 87 किलोमीटर में मानव शृंखला बनाया जायेगा. जिसमें 30 किलोमीटर मेन रूट व 57 किलोमीटर सब रूट होगा. जिसमें पुरनहिया से पिपराही 16 किलोमीटर, पिपराही से बेलवा घाट 11 किलोमीटर, पिपराही से शिवहर 9 किलोमीटर, शिवहर से डुमरी कटसरी 15 किलोमीटर, शिवहर से धनकौल 10 किलोमीटर, शिवहर से नरवारा 26 किलोमीटर में मानव शृंखला बनाया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर सबकी भागेदरी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया.
वही सभी विभागों को इसमें सक्रिय सहयोग के लिए कहा गया. बताया गया कि दहेज उन्मूलन व बाल विवाह के रोक थाम के लिए 21 जनवरी को मानव शृंखला बनेगा. कहा गया कि सरकार के इस कार्यक्रम का उद्देश्य दहेज उन्मूलन व बाल विवाह के रोक थाम के लिए समुदाय को जागरूक करना है. ताकि साझा प्रयास से इस पर रोक लग सके. मौके पर डीडीसी मो. वारिस खान, एसडीओ आफाक अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. मसलेउद्दीन, समेत अन्य कई मौजूद थे.