धूल फांक रही गव्य विकास योजना की फाइल
शिवहर : जिले में गव्य विकास योजना की फाइलें फिलहाल कार्यालय में धूल फांक रही हैं. बताया गया की समग्र गांव विकास योजना एवं उद्यमिता गव्य विकास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का चयन स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा किया जाना है, जिसमें पहले आओ पहले पाओ सिद्धांत को अपनाया जायेगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार दो […]
शिवहर : जिले में गव्य विकास योजना की फाइलें फिलहाल कार्यालय में धूल फांक रही हैं. बताया गया की समग्र गांव विकास योजना एवं उद्यमिता गव्य विकास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का चयन स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा किया जाना है, जिसमें पहले आओ पहले पाओ सिद्धांत को अपनाया जायेगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार दो गाय के लिए 20, चार गाय के लिए 15, छह गाय के लिए पांच एवं 10 गाय के लिए तीन आवेदकों को ऋण प्रदान किये जाने का लक्ष्य है.
किंतु लक्ष्य से करीब पांच गुणा आवेदन प्राप्त है. जिसके विरुद्ध स्क्रीनिंग कमेटी आवेदनों का चयन करेगी. कमेटी में जिला कृषि पदाधिकारी, एलडीएम व उद्योग विभाग के पदाधिकारी शामिल हैं. इसकी बैठक 11 जनवरी को होने वाली है. हालांकि गव्य विकास योजना में बैंकों की भूमिका पर सवाल खड़े किये जाते रहे हैं.