धूल फांक रही गव्य विकास योजना की फाइल

शिवहर : जिले में गव्य विकास योजना की फाइलें फिलहाल कार्यालय में धूल फांक रही हैं. बताया गया की समग्र गांव विकास योजना एवं उद्यमिता गव्य विकास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का चयन स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा किया जाना है, जिसमें पहले आओ पहले पाओ सिद्धांत को अपनाया जायेगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 5:21 AM

शिवहर : जिले में गव्य विकास योजना की फाइलें फिलहाल कार्यालय में धूल फांक रही हैं. बताया गया की समग्र गांव विकास योजना एवं उद्यमिता गव्य विकास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का चयन स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा किया जाना है, जिसमें पहले आओ पहले पाओ सिद्धांत को अपनाया जायेगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार दो गाय के लिए 20, चार गाय के लिए 15, छह गाय के लिए पांच एवं 10 गाय के लिए तीन आवेदकों को ऋण प्रदान किये जाने का लक्ष्य है.

किंतु लक्ष्य से करीब पांच गुणा आवेदन प्राप्त है. जिसके विरुद्ध स्क्रीनिंग कमेटी आवेदनों का चयन करेगी. कमेटी में जिला कृषि पदाधिकारी, एलडीएम व उद्योग विभाग के पदाधिकारी शामिल हैं. इसकी बैठक 11 जनवरी को होने वाली है. हालांकि गव्य विकास योजना में बैंकों की भूमिका पर सवाल खड़े किये जाते रहे हैं.

कहते हैं पदाधिकारी
जिला कृषि पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण प्रसाद ने बताया कि पशु चिकित्सकों के अभाव में पशु चिकित्सा पर प्रभाव पड़ता है. चतुर्थवर्गीय कर्मी का भी अभाव बना हुआ है. जिसके कारण कठिनाई होती है. किंतु प्रतिनियुक्त चिकित्सकों द्वारा कर्तव्य का निर्वहन किया जा रहा है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सभी पशु चिकित्सा केंद्र पर कार्य हो रहा है. गव्य विकास योजना के संबंध में कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी के चयन के बाद चयनित आवेदनों को बैंक में भेज दिया जायेगा. बैंक द्वारा ऋण स्वीकृति के बाद अनुदान की राशि सत्यापन के उपरांत भेज दी जायेगी. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 11 जनवरी को निर्धारित है.पशु की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
डॉ चंद्रभूषण प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version