विकास के बल पर वर्ष 2019 का चुनाव जीतना भाजपा का लक्ष्य

शिवहर : भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक अतिथि भवन में आयोजित की गयी. जिसमें जिला के भाजपा के जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मंच मोर्चा के अध्यक्ष सभी पंचायत के शक्ति केंद्र प्रभारी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीव पांडेय ने किया. बैठक में बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने संगठन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 4:32 AM

शिवहर : भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक अतिथि भवन में आयोजित की गयी. जिसमें जिला के भाजपा के जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मंच मोर्चा के अध्यक्ष सभी पंचायत के शक्ति केंद्र प्रभारी शामिल हुए.

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीव पांडेय ने किया. बैठक में बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने संगठन के कामकाज कैसे हो. जिससे पार्टी का जनाधार बढ़े. इस पर विचार विमर्श किया. वही इसके लिए सभी भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी को शक्ति केंद्र के प्रभारी बनाया गया है.

मंत्री ने कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2019 में भाजपा के लक्ष्य को मोदी सरकार का कामकाज को आधार मानकर और सभी कार्यकर्ता के मेहनत के बल पर जीत दर्ज करना है .बैठक में 53 पंचायत में से 35 शक्ति केंद्र प्रभारी उपस्थित थे. बैठक में जिला उपाध्यक्ष रमाशंकर सिंह, नंद किशोर चौधरी, दिनेश प्रसाद, नितिश भारद्वाज, नीरज सिंह, महामंत्री रामकृपाल शर्मा, अनिल कुमार सिंह, शिव शंकर गुप्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version