आइये, हम सब मिल कर दहेज व बाल विवाह मुक्त बिहार बनाएं
शिवहर : जिले के कुअमां मध्य विद्यालय में 21 जनवरी को दहेज उन्मूलन व बाल विवाह रोकथाम के लिए आयोजित मानव शृंखला की सफलता सुनिश्चित करने व इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए एक बैठक डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें डीएम ने कार्यक्रम की सफलता के लिये साझा प्रयास की आवश्यकता पर […]
शिवहर : जिले के कुअमां मध्य विद्यालय में 21 जनवरी को दहेज उन्मूलन व बाल विवाह रोकथाम के लिए आयोजित मानव शृंखला की सफलता सुनिश्चित करने व इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए एक बैठक डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
इसमें डीएम ने कार्यक्रम की सफलता के लिये साझा प्रयास की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि दहेज समाज के लिए अभिशाप है. वहीं बाल विवाह सामाजिक कुरीति. इसके उन्मूलन के लिए सभी को आगे आना चाहिए.
कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए मानव शृंखला आयोजित की जा रही है. कहा कि मानव शृंखला के दौरान स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था रहेगी. मौके पर मौजूद एसपी प्रकाश नाथ मिश्र, एसडीओ अफाक अहमद, बीडीओ अजय कुमार ने मानव शृंखला की सफलता के लिये लोगों से सहयोग की अपील की. वही अधिक से अधिक संख्या में लोगों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. मौके पर कुअमां पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा उर्फ डब्बू ने कहा कि इस कार्यक्रम में वे साकारात्मक सहयोग करेंगे.
उन्होंने कहा कि जिले में 125 किलोमीटर में मानव शृंखला बनाने की जिला प्रशासन का कार्यक्रम है. जिसमें पिपराही प्रखंड क्षेत्र के लोगों के साथ जिले के अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिये वे प्रयास करेंगे. उन्होंने दहेज कुप्रथा व बाल विवाह से बालिकाओं को होने वाली परेशानी को रेखांकित किया. कहा आइये हम सब मिलकर दहेज व बाल विवाह मुक्त बिहार बनाये, 21 जनवरी को मानव शृंखला बनायें.
डुमरी कटसरी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के बीआरसी केंद्र पर मानव शृंखला को लेकर बैठक आयोजित की गयी. जिसमें 21 जनवरी को लालगढ़ से शिवहर तक मानव कतार में शामिल होने के लिए टोला सेवक प्रेरक तालीम मरकज प्रेेरित किया गया. बैठक में भू-अर्जन पदाधिकरी आलोक कुमार,बीडीओ अरुण कुमार, बीइओ आमोद कुमार सिंह, केआरपी अशोक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
तरियानी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में मानव शृंखला को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह के अध्यक्षता में वार्ड सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें अधिक से अधिक संख्या में मानव शृंखला को सफल बनाने के लिये भाग लेने की अपील की गयी. बीडीओ ने कहा सभी के प्रयास से मानव शृंखला गिनीज बुक ऑफ वल्ड रिकॉड में जगह बनायेगा.