मुख्यमंत्री का एलान, शिवहर कलेक्ट्रेट में रघुनाथ झा की प्रतिमा लगेगी

शिवहर/पिपराही : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा के गांव पहुंचकर श्रद्धांजलि देने के बाद समाहरणालय में उनकी प्रतिमा लगाने की घोषणा की. इसके बाद डीएम राजकुमार ने बताया कि स्वर्गीय झा की आदमकद प्रतिमा लगायी जायेगी. जिस पर उनके जीवन का पूरा विवरण अंकित होगा. इससे पहले मुख्यमंत्री शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2018 5:38 AM

शिवहर/पिपराही : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा के गांव पहुंचकर श्रद्धांजलि देने के बाद समाहरणालय में उनकी प्रतिमा लगाने की घोषणा की. इसके बाद डीएम राजकुमार ने बताया कि स्वर्गीय झा की आदमकद प्रतिमा लगायी जायेगी. जिस पर उनके जीवन का पूरा विवरण अंकित होगा. इससे पहले मुख्यमंत्री शनिवार को हेलीकॉप्टर से बागमती परियोजना

मुख्यमंत्री का एलान
कार्यालय में बने हेलीपैड पर उतरे. उसके बाद कार से सीधे अंबा कला ओझा टोला गांव स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय झा के आवास पर पहुंचे. वहां उन्होंने स्वर्गीय झा के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. उनके पुत्र पूर्व विधायक अजित कुमार झा समेत परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय झा समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने थे, तभी से उनके साथ भावनात्मक लगाव हो गया था. मुख्यमंत्री ने शिवहर जिला के निर्माण में रघुनाथ झा की भूमिका को याद किया.
इस दौरान सीएम ने उनकी प्रतिमा समाहरणालय में लगाने की घोषणा की. मौके पर सांसद रमा देवी, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, सांसद सीतामढ़ी राम कुमार, पूर्व सांसद सीतामढ़ी नवल राय, स्थानीय विधायक मो. शरफुद्दीन, बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान, डीएम राजकुमार, एसपी प्रकाश नाथ मिश्र समेत कई लोग माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version